17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेंबर सदस्य की दुकान में 1.25 लाख की चोरी

डीएसपी व थाना प्रभारी ने की जांच, स्टाफ हिरासत में जमशेदपुर : साकची मिल एंड गोदाम एरिया के आटा चक्की कारोबारी सह चेंबर सदस्य श्रवण मूनका की दुकान से 1.25 लाख रुपये नकद चोरी कर ली गयी. श्री मूनका सोमवार सुबह पौने 10 बजे दुकान खोलने गये तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई. इसके बाद […]

डीएसपी व थाना प्रभारी ने की जांच, स्टाफ हिरासत में
जमशेदपुर : साकची मिल एंड गोदाम एरिया के आटा चक्की कारोबारी सह चेंबर सदस्य श्रवण मूनका की दुकान से 1.25 लाख रुपये नकद चोरी कर ली गयी. श्री मूनका सोमवार सुबह पौने 10 बजे दुकान खोलने गये तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई. इसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी.
पुलिस ने इस मामले में दुकान के कर्मचारी राधेश्याम (काशीडीह निवासी) को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं दूसरा कर्मचारी भुइयांडीह निवासी राज कुमार फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. सिटी डीएसपी अनिमेष नैथानी, साकची थाना प्रभारी गोपाल सिंह ने मामले की छानबीन की. सूचना पाकर चंद्राबली अपार्टमेंट निवासी सह सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य श्रवण मूनका के भतीजा विजय मूनका भी पहुंचे थे.
महाजन को करना था पेमेंट : श्रवण मूनका ने बताया कि सोमवार (22 जून) को महाजन को पेमेंट करने के लिए उन्होंने दुकान के गल्ला में नकद राशि रखी थी.
पुलिस को किसी परिचित पर शक
पुलिस के अनुसार किसी परिचित ने घटना को अंजाम दिया है. चोर पीछे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे. चोरों ने सिर्फ उसी दराज के लॉक को तोड़ा, जिसमें नकद राशि रखी हुई थी. नीचे के दराज में सिक्के रखे हुए थे, उसे चोरों ने छुआ तक नहीं. चक्की के पास रखे साबल से चोरों ने दराज का लॉक तोड़ा. पुलिस को छानबीन में पता चला है कि जिस किसी ने भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
वह पूरी वस्तुस्थिति से अवगत है. साबल कहां है और किस दराज में रुपये रखे हैं. कोई परिचित ही जान सकता है. पता चला है कि श्रवण मूनका के दोनों स्टाफ 10 दिनों पूर्व ही ज्वाइन किये थे. दुकान के ऊपर में मकान है. जहां लोग रहते हैं. दुकान के पीछे से एक दरवाजा है, जहां छोटा ताला लगा हुआ था. जिसे तोड़कर चोर घुसे. पुलिस मान रही है कि कोई बाहरी व्यक्ति दुकान के पीछे के दरवाजा से अंदर नहीं जा सकता है.
साकची में अट्टाचक्की कारोबारी का दराज तोड़कर नकद रुपये चोरी की गयी है. पुलिस दुकान के स्टाफ राधेश्याम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना स्थल की परिस्थितियां बताती हैं कि किसी परिचित ने ही घटना को अंजाम दिया है.
– चंदन झा, सिटी एसपी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें