17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

97 कर्मचारियों को मिला एमएसएपी का लाभ

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिला प्रशासन की ओर से जिला, प्रखंड एवं अंचल में पदस्थापित 97 कर्मचारियों को संशोधित सुनिश्चित वृत्ति योजना (एमएसएपी) का लाभ दिया गया है. एमएसएपी का लाभ मिलने से कई कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि हुई है. कुछ को एक, कुछ को द्वितीय और कुछ को तृतीय एमएसएपी का लाभ दिया गया है. […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिला प्रशासन की ओर से जिला, प्रखंड एवं अंचल में पदस्थापित 97 कर्मचारियों को संशोधित सुनिश्चित वृत्ति योजना (एमएसएपी) का लाभ दिया गया है. एमएसएपी का लाभ मिलने से कई कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि हुई है. कुछ को एक, कुछ को द्वितीय और कुछ को तृतीय एमएसएपी का लाभ दिया गया है. 97 कर्मचारियों में 4 प्रधान लिपिक, 51 लिपिक, 19 राजस्व कर्मी, 1 अमीन, 2 चालक और 20 अनुसेवी हैं. 19 राजस्वकर्मी में से छह को वेतन वृद्धि का लाभ दिया गया है. स्नातक डमन चंद्र साव, राम सेवक सिंह, दयाल चंद्र साव, लक्ष्मी चरण साव का पूर्व में वेतन 55 सौ से 9 हजार था, जो अब बढ़ कर 65 सौ से 10 हजार 500 हो गया है. मैट्रिक पास पंकज कुमार मित्रा का पूर्व में वेतन 5 से 8 हजार के बीच था, जो बढ़ कर अब 55 सौ से 9 हजार हो गया है. लंबे समय से से कार्यरत स्नातक शरद चंद्र बेरा का पूर्व में वेतन 52 सौ से 20 हजार 200 था, जो अब बढ़ कर 93 सौ से 34 हजार 8 सौ हो गया है. जिन चार प्रधान लिपिकों को एमएसएपी का लाभ दिया गया है उसमें भुवनेश्वर चौधरी, सुदामा शर्मा, हर प्रसाद सीट और तपन कुमार सीट शामिल हैं. भुवनेश्वर चौधरी और सुदामा शर्मा को तृतीय और हर प्रसाद सीट व तपन कुमार सीट को द्वितीय एमएसएपी का लाभ दिया गया है. 97 कर्मचारियों को एमएसएपी का लाभ देने संबंधी आदेश जिला स्थापना शाखा द्वारा जारी कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें