जमशेदपुर: सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंड्रस्ट्रीज के चुनाव में टीम सोंथालिया ने सभी कार्यकारिणी की सभी 11 सीटों पर कब्जा कर लिया है. कार्यकारिणी की 11 में पांच सीटों पहले ही निर्विरोध चुनाव जीतनेवाली टीम सोंथालिया ने मंगलवार को हुए मतदान में बाकी की छह सीटों पर भी धमाकेदार जीत हासिल कर किला फतेह कर दिया है.
जीत की खबर मिलते ही चेंबर के बाहर दिनेश अग्रवाल मुन्ना, एसएन गुलजार, संदीप अग्रवाल टिक्कू ने जमकर आतिशबाजी और जीतनेवालों को फूल मालाओं से लाद दिया. प्रभाकर ग्रुप को इस चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा. महासचिव पद पर मुकाबला कुछ जरूर करीब का रहा, लेकिन अनुभवी श्रवण काबरा ने पहली बार चुनाव लड़ रहे होटेलियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभाकर सिंह को 29 मतों से पराजित किया. मंगलवार को एजीएम के बाद दोपहर एक बजे से मतदान शुरू हुआ.
1199 मतदाताओं को मतदान का अधिकार प्रदान किया था, जिसमें से 860 ने मतदान किया. एक बजे से चार बजे तक हुए मतदान के बाद जब सभी लोग वोट नहीं दे पाये तो एक घंटा का समय और दिया गया. छह बजे से मतों की गिनती का काम शुरू हुआ. कार्यकारिणी सदस्यों के मतों की गिनती काम पहले शुरू हो गया था, उनके रुझान को देखते हुए राजस्थान भवन में बैठे सुरेश सोंथालिया ने यह ऐलान कर दिया था कि उनकी सारी टीम जीत हासिल करेगी. जब मतों की गिनती शुरू हुई, तो श्री सोंथालिया का आकलन सही साबित हुआ.