संवाददाता,जमशेदपुर कदमा बजरंग पथ, उलियान निवासी रोशन श्रीवास्तव को कृष्णा प्रसाद, सरयू नारायण मिश्र, संचित नारायण मिश्र ने तेज हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया. साथ ही उसकी जेब से 4300 रुपये, गले से चांदी की चेन लेकर फरार हो गये. इस संबंध में कदमा थाना में तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. घटना नौ जून को रात करीब नौ बजे की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रोशन अपनी दुकान (पूजा के सामान की दुकान) पर बैठा था. उसी दौरान एक युवक आया और बताया कि उसे सरयू नारायण मिश्र,संचित नारायण बुला रहे हैं. वह बाइक से उन लोगों से मिलने गया, तो तीनों ने मिल कर उसकी पिटाई कर दी. सीतारामडेरा : दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज जमशेदपुर. सीतारामडेरा स्वास्तिक रेसीडेंसी की सीमा कुमारी अग्रवाल ने दिनेश अग्रवाल,सुमन व मनोज अग्रवाल पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने का मामला दर्ज कराया है. सीमा ने बताया कि 15 जुलाई 2013 को उसकी शादी हुई थी. शादी में तीन लाख रुपये की मांग की गयी थी, लेकिन एक लाख ही दिया गया था. शेष दो लाख को लेकर बार- बार सीमा को प्रताडि़त किया जाता था.जुगसलाई : 800 किलो स्क्रैप के साथ एक पकड़ाया,जेल जमशेदपुर. जुगसलाई पुलिस ने बुधवार की रात 800 किलोग्र्राम लोहे के स्क्रैप के साथ नारायण मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में जुगसलाई पुलिस के रामनाथ राम ने ऑटो चालक नारायण मिश्रा और राजू जायसवाल के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नारायण मिश्र जुगसलाई मकदम के पास ऑटो में लोहे का स्क्रैप लोड कर जा रहा था. उसके पास से कोई भी कागज बरामद नहीं हुआ. पुलिस ने टेंपो को भी जब्त कर लिया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
कदमा : मारपीट कर 4300 रुपये छीना
संवाददाता,जमशेदपुर कदमा बजरंग पथ, उलियान निवासी रोशन श्रीवास्तव को कृष्णा प्रसाद, सरयू नारायण मिश्र, संचित नारायण मिश्र ने तेज हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया. साथ ही उसकी जेब से 4300 रुपये, गले से चांदी की चेन लेकर फरार हो गये. इस संबंध में कदमा थाना में तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement