27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉडल विद्यालय प्रवेश परीक्षा 23 को

जमशेदपुर. जिले के मॉडल विद्यालयों में नये सत्र में नामांकन की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. इसके लिए 23 जून को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है. जिले के विभिन्न प्रखंडों छह मॉडल विद्यालय हैं, जिसके लिए छह परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि जिन […]

जमशेदपुर. जिले के मॉडल विद्यालयों में नये सत्र में नामांकन की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. इसके लिए 23 जून को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है. जिले के विभिन्न प्रखंडों छह मॉडल विद्यालय हैं, जिसके लिए छह परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि जिन विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाया गया है, वहां के प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक केंद्राधीक्षक और संबंधित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीइइओ) को-ऑर्डिनेटर होंगे. परीक्षा को लेकर 20 जून को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में एक बैठक बुलायी गयी है, जिसमें सभी बीइइओ व केंद्राधीक्षक शामिल होंगे. इसमें परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा करने के साथ ही परीक्षा संचालन संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जायेंगे. परीक्षा सुबह 10.00 से दोपहर 12.00 बजे तक होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें