एसडीओ को ग्रामीणों ने घेरा, धक्का-मुक्की11जी 14-एसडीओ को घेरे नाराज ग्रामीण. 11जी 15-अर्ध निर्मित तालाब.संवाददाता, गालूडीहघाटशिला प्रखंड के बाघुडि़या में भूमि संरक्षण विभाग के तहत 14 लाख की लागत से बन रहे तालाब जीर्णोद्धार कार्य में अनियमितता बरते जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने कार्य स्थल पर सहायक भूमि संरक्षण पदाधिकारी रंजीत दास को घेरा और धक्का- मुक्की की. पंचायत के पंसस सुनाराम सोरेन, मुखिया कारमी सोरेन के पति हुडिंग सोरेन के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. ग्रामीणों ने एसडीओ को काफी देकर तालाब किनारे धूप में खड़ा रखा. कार्य स्थल पर सूचना पट्ट नहीं लगाने, तालाब निर्माण पूरा होने के पहले पानी निकासी का रास्ता बंद कर देने, प्राक्कलन के मुताबिक काम नहीं करने और एक माह तक काम बंद रखने से ग्रामीण नाराज हैं.ग्रामीणों ने एसडीओ से कहा कि मार्च से काम शुरू हुआ. एक माह तक काम बंद रहा. अब वर्षा शुरू होगी. क्या बरसात में तालाब बनेगा. प्राक्कलन के मुताबिक काम नहीं हुआ है. लाभुक समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम सोरेन और सचिव दिनेश दास ने कहा कि सिर्फ नाम के लिए लाभुक समिति है. समय पर राशि नहीं मिलने से काम नहीं हुआ. इस मौके पर ग्राम प्रधान पुरुषोत्तम सोरेन, ठाकुर हांसदा, मोहन सोरेन, अंबुज सोरेन, सीताराम, गोविंद सोरेन, दिनेश सोरेन, सुशील सोरेन, ध्यान चद्र सोरेन, सुभाष आदि उपस्थित थे.————————–विभाग के जेइ प्रकाश कुमार कार्य स्थल पर आ कर देखेंगे और काम में तेजी लाया जायेगा. सूचना पट्ट लगाने का निर्देश दिया गया था, जल्द लगेगा. जो भी गड़बड़ी है, उसे दूर कर इस माह तक काम पूरा कर लिया जायेगा.रंजीत दास, सहायक भूमि संरक्षण पदाधिकारी
BREAKING NEWS
Advertisement
14 लाख के तालाब में गड़बड़ी से ग्रामीण नाराज
एसडीओ को ग्रामीणों ने घेरा, धक्का-मुक्की11जी 14-एसडीओ को घेरे नाराज ग्रामीण. 11जी 15-अर्ध निर्मित तालाब.संवाददाता, गालूडीहघाटशिला प्रखंड के बाघुडि़या में भूमि संरक्षण विभाग के तहत 14 लाख की लागत से बन रहे तालाब जीर्णोद्धार कार्य में अनियमितता बरते जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने कार्य स्थल पर सहायक भूमि संरक्षण पदाधिकारी रंजीत दास को घेरा और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement