उनके कागजातों की जांच के बाद वेतन निर्धारण का फैसला लिया गया. जिन शिक्षकों के वेतन निर्धारण का फैसला लिया जाना था, उनकी सूची विवि की ओर से तैयार कर ली गयी है. इस सूची को फाइनल करने के बाद अंतिम रूप से मुहर लगाने के लिए एचआरडी के पास भेजा जा रहा है.
हालांकि इसे लेकर पूर्व में भी एक बैठक हुई थी. इसमें 24 में से तीन शिक्षकों के वेतन निर्धारण का फैसला लिया गया था, लेकिन अन्य शिक्षकों के वेतन निर्धारण पर सोमवार को फैसला हुआ. बैठक की अध्यक्षता कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने की. बैठक में प्रति कुलपति डॉ शुक्ला महंती, कुलसचिव डॉ एससी दास, एफओ सुधांशु कुमार समेत कई अन्य सदस्य उपस्थित थे.