वरीय संवाददाता, जमशेदपुरउपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल की अध्यक्षता में गुड़ाबांधा एक्शन प्लान की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में सिविल सर्जन डॉ एसके झा को गुड़ाबांधा हेल्थ सेंटर में डॉक्टरों के नहीं रहने की शिकायत पर ध्यान देने और डॉक्टर की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. उपस्थिति नहीं होने पर कार्रवाई का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी विनोद कुमार, जिला योजना पदाधिकारी बी अबरार, दोनों एसडीओ, गुड़ाबांधा एक्शन प्लान के अंतर्गत आने वाले मुसाबनी, डुमरिया और गुड़ाबांधा के बीडीओ, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. डीसी ने पदाधिकारियों से तीनों प्रखंड के चयनित 37 गांव में ली जाने वाली योजनाओं की जानकारी मांगी. मत्स्य विभाग की ओर से 45 लोगों को ट्रेनिंग देने, भूमि संरक्षण विभाग ने तीन तालाब बनाने की जानकारी दी. जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, इसकी जानकारी ली जा रही है. स्कूल खुलने के बाद तीनों प्रखंडों में प्रतिनियुक्ति कर शिक्षकों की कमी को दूर की जायेगी. बीडीओ को चयनित पंचायतों में मनरेगा की योजनायें लेने, इंदिरा आवास और पेंशन योजना के लाभुकों का चयन कर स्वीकृति के लिए भेजने का निर्देश दिया गया. पेेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी को तीनों प्रखंडों के 37 गांव में खराब चापाकल की मरम्मत करने, लोगों को नदी-नाला के स्थान पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. कृषि पदाधिकारी को 37 गांव में ज्यादा से ज्यादा केसीसी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
हेल्थ सेंटर में मौजूद रहे डॉक्टर, वरना होगी कार्रवाई
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरउपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल की अध्यक्षता में गुड़ाबांधा एक्शन प्लान की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में सिविल सर्जन डॉ एसके झा को गुड़ाबांधा हेल्थ सेंटर में डॉक्टरों के नहीं रहने की शिकायत पर ध्यान देने और डॉक्टर की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. उपस्थिति नहीं होने पर कार्रवाई का निर्देश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement