वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई पुरानी बस्ती रोड हुसैनी लाइन स्थित गुलमोहर इंजीनियर फर्म में काम करने वाला कर्मचारी जाकिर उर्फ जाबिद कंपनी से 14 हजार एडवांस तथा बाइक लेकर फरार हो गया. फर्म के मालिक गुलफाम हुसैन ने जुगसलाई थाने में जाकिर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया. घटना 30 मई रात की है. प्राथमिकी के मुताबिक मध्य दिल्ली के शादीपुर मेन रोड बाजार निवासी जाकिर कंपनी में पिछले दो वर्षों से मिस्त्री था. उसने 30 मई को कंपनी से एडवांस लिया और रात में कंपनी की मोटरसाइकिल (जेएच 05 डी-0411) को लेकर फरार हो गया. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला. मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ मिला. ———-मानगो : 20 लाख की जालसाजी का केस दर्जजमशेदपुर. मानगो पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दाईगुट्टू रोड नंबर चार निवासी रवींद्र कुमार शर्मा के बयान पर बालीगुमा ग्रीनसिटी निवासी उपेंद्र कुमार सिंह के खिलाफ 20 लाख की जालसाजी करने का मामला दर्ज किया है. प्राथमिकी के मुताबिक रवींद्र और उपेंद्र दोस्त थे. उपेंद्र ने बिजनेस बढ़ाने के लिए जुलाई 2014 में रवींद्र से 20 लाख रुपये की कर्ज लिया. चार महीने में रुपये लौटने की बात कहते रवींद्र को चेक दिया. इसके बाद रवींद्र को कुछ राशि वापस मिली, लेकिन बकाया मांगने पर धमकी दी गयी.
BREAKING NEWS
Advertisement
जुगसलाई : एडवांस व बाइक ले कर कर्मचारी फरार
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई पुरानी बस्ती रोड हुसैनी लाइन स्थित गुलमोहर इंजीनियर फर्म में काम करने वाला कर्मचारी जाकिर उर्फ जाबिद कंपनी से 14 हजार एडवांस तथा बाइक लेकर फरार हो गया. फर्म के मालिक गुलफाम हुसैन ने जुगसलाई थाने में जाकिर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया. घटना 30 मई रात की है. प्राथमिकी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement