27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदमा-सोनारी में आज 12 घंटे बिजली नहीं

– यहां पांच एमवी का ट्रांसफॉर्मर लगा था- लो वॉल्टेज और पावर ट्रीप से मिलेगी मुक्ति कब नहीं रहेगी बिजली सुबह नौ से रात नौ बजे तक जिन इलाकों में पड़ेगा प्रभाव कदमा, उलियान, भाटिया बस्ती, शास्त्रीनगर, रामनगर, श्यामनगर हाड़गोदाम, मैरिन ड्राइव से सटी बागे बस्ती, पांडेय भट्टा, रामजनमनगर, सोनारी पंचवटी कॉलोनी, झाबरी बस्ती, निर्मल […]

– यहां पांच एमवी का ट्रांसफॉर्मर लगा था- लो वॉल्टेज और पावर ट्रीप से मिलेगी मुक्ति कब नहीं रहेगी बिजली सुबह नौ से रात नौ बजे तक जिन इलाकों में पड़ेगा प्रभाव कदमा, उलियान, भाटिया बस्ती, शास्त्रीनगर, रामनगर, श्यामनगर हाड़गोदाम, मैरिन ड्राइव से सटी बागे बस्ती, पांडेय भट्टा, रामजनमनगर, सोनारी पंचवटी कॉलोनी, झाबरी बस्ती, निर्मल बस्ती, टिलो भट्ठा, दोमुहानी बस्ती व अन्य इलाके वरीय संवाददाता जमशेदपुरकदमा उलियान पावर सब स्टेशन में गुरुवार को 10 एमबी का नया ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा. इसे फरीदाबाद से लाया गया है. इसकी कीमत 50 लाख रुपये है. ट्रांसफॉर्मर को रांची की एमआरटी टीम लगायेगी. पहले यहां पांच एमवी का ट्रांसफॉर्मर लगा था. लो वोल्टेज, पावर ट्रीप से यहां के उपभोक्ताओं को मुक्ति मिल जायेगी. मानगो में तीन घंटे बिजली नहीं 10 से एक बजे तक उलियान 33 हजार हाइटेंशन मेन लाइन, जिससे मानगो सब स्टेशन में बिजली गयी है, इसमें शर्ट डाउन लिया जायेगा. जिससे मानगो में भी बिजली आपूर्ति तीन घंटे प्रभावित होगी.वर्जन—-कदमा उलियान पावर सब स्टेशन में विद्युत लोड ज्यादा था, इससे निबटने के लिए 10 एमवी का नया ट्रांसफॉर्मर गुरुवार को लगाया जायेगा. इससे लो वोल्टेज, पावर ट्रीप की समस्या से स्थायी मुक्ति मिलेगी. सुनील कुमार, विद्युत एसडीओ, करनडीह सब डिवीजन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें