जमशेदपुर: टाटा स्टील के नये प्रबंध निदेशक के रूप में कंपनी के वर्तमान उपाध्यक्ष टी वी नरेंद्रन का नाम आने से कर्मचारी व उनके सहयोगी पदाधिकारी खुश हैं वहीं उनकी पत्नी रुचि नरेंद्रन व परिवार के लोग भी खुशी से फुले नहीं समा रहे हैं. सभी जगह से आ रही बधाईयों के बीच श्रीमती नरेंद्रन ने प्रभात खबर से संक्षिप्त वार्ता की.
प्रश्न : श्री नरेंद्रन को टाटा स्टील का एमडी बनाये जाने की घोषणा से कैसा महसूस कर रही हैं ?
उत्तर : बहुत बड़ी जिम्मेवारी मिली है. पूरा परिवार काफी खुश है.
प्रश्न : नयी जिम्मेवारी पर आपकी श्री नरेंद्रन से क्या उम्मीदे हैं ?
उत्तर : टाटा स्टील को वे विश्व की नंबर एक कंपनी बनायें, यह सभी के लिए गर्व की बात होगी. सबसे पहले मंदी के दौर से कंपनी को आगे बढ़ाना उनकी चुनौती होगी.
प्रश्न : व्यस्तता बढ़ने पर परिवार उनको कितना मिस करेगा ?
उत्तर : व्यस्त कार्यक्रमों के बीच परिवार अभी भी उनको मिस करता है पर जिम्मेवारी बढ़ी है तो कुछ और ही व्यस्त रहेंगे. एमडी की जिम्मेवारी संभालने में परिवार की ओर से उन्हें पूरा सहयोग मिलेगा.
पति व बेटी का साथ देने के लिए नौकरी छोड़ दी थी रुचि नरेंद्रन ने
जमशेदपुर. टाटा स्टील में कार्यरत टीवी नरेंद्रन तथा टाटा टी में कार्यरत रुचि नरेंद्रन की मुलाकात कोलकाता में हुई. आपसी बातचीत व व्यवहार मिलने पर मामला आगे बढ़ा व विशुद्ध रुप से दक्षिण भारतीय टीवी नरेंद्रन व पंजाबी परिवार की रुचि नरेंद्रन का प्रेम विवाह 1991 में हुआ. एक मात्र बेटी व पति के साथ समय देने के लिए रुचि नरेंद्रन ने अपनी नौकरी छोड़ दी. वर्तमान में उनकी बेटी अमेरिका में इकोनोमिक्स की पढ़ाई कर रही है वह अभी चौथे साल में है. टीवी नरेंद्रन की एक बहन सिंगापुर में है तथा माता-पिता कोयंबटूर में हैं.
नरेंद्रन टाटा स्टील के नये एमडी
जमशेदपुर: टीवी नरेंद्रन टाटा स्टील के नये प्रबंध निदेशक होंगे. टाटा स्टील बोर्ड ने इसकी घोषणा कर दी है. श्री नरेंद्रन का नया पद एक नवंबर 2013 से प्रभावी होगा. टीवी नरेंद्रन वर्तमान में टाटा स्टील में उपाध्यक्ष (सेफ्टी व फ्लैट प्रोडक्ट) की जिम्मेवारी संभाल रहे हैं. 31 अक्तूबर को एचएम नेरुरकर के रिटायरमेंट के बाद श्री नरेंद्रन उनकी जगह लेंगे. श्री नरेंद्रन टाटा स्टील इंडिया व साउथ इस्ट एशिया की जिम्मेवारी संभालेंगे. उन्हें बोर्ड में अतिरिक्त निदेशक के रूप में भी शामिल किया गया है.
1988 में किया था ज्वाइन
टीवी नरेंद्रन ने आरइसी (एनआइटी) त्रिच्ची से मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने व आइआइएम कोलकाता से एमबीए करने के पश्चात 1988 में टाटा स्टील ज्वाइन किया. 1988 से 1997 तक टाटा स्टील के इंटरनेशनल ट्रेडिंग डिवीजन में काम किया. वर्ष 1997 से 2001 तक दुबई में टाटा स्टील के मिडिल इस्ट का कारोबार देखते रहे. वर्ष 2001 से वर्ष 2003 तक चीफ (मार्केटिंग एंड सेल्स) लांग प्रोडक्ट की जिम्मेवारी संभाली. इस दौरान उन्होंने टाटा टिस्कॉन ब्रांड को स्थापित करने व डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. वर्ष 2003 से 2005 तक वे टाटा स्टील के तत्कालीन प्रबंध निदेशक बी मुत्थुरमण के पर्सनल एक्जीक्यूटिव अफसर (पीइओ) की जिम्मेवारी संभालते रहे. टाटा स्टील द्वारा विदेश में नेट स्टील अधिग्रहण के दौरान उन्होंने काफी सक्रिय जिम्मेवारी निभायी. उन्हें 2005 में नेट स्टील के कार्यकारी उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गयी. बाद में उन्हें डिप्टी प्रेसिडेंट (ऑपरेशन) तथा एक जनवरी 2008 से अध्यक्ष व सीइओ की जिम्मेवारी दी गयी. वर्तमान में श्री नरेंद्रन सेफ्टी व फ्लैट प्रोडक्ट के साथ ही लांग प्रोडक्ट डिवीजन की भी जिम्मेवारी संभाल रहे थे.
कौशिक चटर्जी का भी कद बढ़ा बनाये गये एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर
जमशेदपुर: टाटा स्टील के कार्यकारी निदेशक व ग्रुप सीएफओ कौशिक चटर्जी अब टाटा स्टील के ग्रुप एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (वित्त व कॉरपोरेट) होंगे. टाटा स्टील बोर्ड के फैसले के अनुसार श्री चटर्जी टाटा स्टील के ग्रुप कॉरपोरेट गतिविधियां, कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन, स्ट्रेटेजिक प्रोक्योरमेंट, इंफॉरमेशन सिस्टम, ग्रुप इनवेस्टमेंट, ग्लोबल माइनिंग प्रोजेक्टस का कार्यभार देखेंगे. टाटा स्टील के नये ग्रुप एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर कौशिक चटर्जी बिजनेस टुडे मैगजीन की ओर से वर्ष 2005 व वर्ष 2006 में भारत के बेस्ट सीएफओ से नवाजे जा चुके हैं. उन्हें सीएनबीसी द्वारा 2007 में बेस्ट सीएफओ का अवार्ड भी मिला. कोलकाता यूनिवर्सिटी से वाणिज्य स्नातक श्री चटर्जी ने 1995 में चार्टर्ड एकाउंटेंट के रूप में टाटा स्टील की नौकरी ज्वाइन की और इस मुकाम तक पहुंचे.