21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेडमास्टर की मार से छात्र चोटिल, हंगामा

जमशेदपुर: मानगो स्थित एमओ एकेडमी के हेडमास्टर के खिलाफ गुरुवार को अभिभावकों का गुस्सा फूटा. आठवीं कक्षा के छात्र मो सइदउल्लाह को पीटे जाने के खिलाफ उसके परिजनों ने स्कूल में हंगामा मचाया. इस दौरान हेडमास्टर मो सलीम अशरफ द्वारा अपमानजनक शब्द कहने का भी आरोप लगाया. अंतत: मो सलीम अशरफ मे सईदउल्लाह के परिजनों […]

जमशेदपुर: मानगो स्थित एमओ एकेडमी के हेडमास्टर के खिलाफ गुरुवार को अभिभावकों का गुस्सा फूटा. आठवीं कक्षा के छात्र मो सइदउल्लाह को पीटे जाने के खिलाफ उसके परिजनों ने स्कूल में हंगामा मचाया. इस दौरान हेडमास्टर मो सलीम अशरफ द्वारा अपमानजनक शब्द कहने का भी आरोप लगाया. अंतत: मो सलीम अशरफ मे सईदउल्लाह के परिजनों से माफी मांगी. उसके बाद वे वहां से लौटे.

बुधवार को टिफिन के बाद छात्र सईद क्लास में पिछले डेस्क से आगे के डेस्क पर आ गया था. इस दौरान कक्षाओं का मुआयना करते हुए हेडमास्टर मो सलीम उसकी कक्षा में पहुंचे और अगले डेस्क पर आने की वजह से छड़ी से पिटाई कर दी. इससे उसके हाथ व पैर में गंभीर चोटें आयीं हैं.

छात्र ने परिजनों को बताया है कि पिटाई के दौरान हेडमास्टर ने अपमानजनक शब्द कहे. पिटाई से गुरुवार की सुबह मो सईद की तकलीफ भी बढ़ गयी. इससे क्षुब्ध उसके मामा रफीक अहमद खान समेत परिजनों ने स्कूल पहुंच कर विरोध दर्ज करते हुए हंगामा मचाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें