Advertisement
भूख हड़ताल खत्म, 11 बीपीएल बच्चों का होगा एडमिशन
जमशेदपुर: उपायुक्त कार्यालय के बाहर पिछले पांच दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे अभिभावकों का आंदोलन चार घंटे तक हाइवोल्टेज ड्रामा चलने के बाद रविवार को खत्म हो गया. उनकी मांगें मान ली गयीं. अब राजेंद्र विद्यालय दाखिले के लिए फॉर्म भरने वाले सभी 11 बीपीएल बच्चों का एडमिशन लेगा. आंदोलन खत्म कराने के लिए […]
जमशेदपुर: उपायुक्त कार्यालय के बाहर पिछले पांच दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे अभिभावकों का आंदोलन चार घंटे तक हाइवोल्टेज ड्रामा चलने के बाद रविवार को खत्म हो गया. उनकी मांगें मान ली गयीं. अब राजेंद्र विद्यालय दाखिले के लिए फॉर्म भरने वाले सभी 11 बीपीएल बच्चों का एडमिशन लेगा.
आंदोलन खत्म कराने के लिए जिला पुलिस, शिक्षा विभाग के साथ ही स्कूल प्रबंधन के लोग भी पहुंचे. अभिभावकों ने बच्चों के एडमिशन के साथ ही स्पोर्ट्स टीचर ललन राय के खुद धरना स्थल पर आकर सभी से माफी मांगने की डिमांड की थी. काफी मशक्कत के बाद ललन राय वहां पहुंचे और माफी मांगी, इसके बाद सभी को जूस पिला कर आंदोलन समाप्त कराया गया. आंदोलित डॉ उमेश समेत अन्य लोगों को डॉक्टरी चेकअप के बाद घर भेजा गया. इस दौरान दोनों पक्षों ने तय किया कि बुधवार को दोनों पक्ष थाने पहुंचेंगे और एफआइआर वापस लेंगे. स्कूल प्रबंधन ने बताया कि एफआइआर वापस लेने के बाद सभी 11 बीपीएल बच्चों का दाखिला स्कूल में हो जायेगा. 15 जून को स्कूल खुलेगा, इसके बाद एडमिशन होगा.
अमीरों का पक्ष लेने के आरोप पर उखड़े एसपी: आंदोलन खत्म कराने के लिए सिटी एसपी चंदन झा अभिभावकों से बात कर रहे थे. इसी बीच आम आदमी पार्टी से जुड़े पूर्व सैनिक एसएन सिंह ने सिटी एसपी पर अमीरों का पक्ष लने का आरोप लगाया, इस पर वे उखड़ गये. अभिभावकों की ओर से एससी-एसटी एक्ट पर भी बहस की गयी. इसके बाद सिटी एसपी ने कहा कि अगर कानून का ही पालन करना है तो फिर बगैर अनुमति के धरना दिया जा रहा है, इस वजह से सभी लोगों पर केस दर्ज किया जायेगा. इसके बाद वे जूनियर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश देकर वापस चले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement