जमशेदपुर: आजसू जिला समिति की बैठक सोमवार को निर्मल गेस्ट हाउस में जिलाध्यक्ष समीर मोहंती की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अतिथि के रूप में विधायक रामचंद्र सहिस, स्वपन कुमार सिंहदेव, कान्हू सामंत उपस्थित थे. बैठक में झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर केंद्रीय समिति द्वारा घोषित दो अक्तूबर को बरही से लेकर बहरागोड़ा तक मानव श्रृखंला कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 35 सदस्यीय तैयारी समिति का गठन किया गया.
विधायक ने कहा कि मानव श्रंखला बनाने के लिए 343 किलोमीटर रोड पर साढ़े तीन लाख कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे. पूर्वी सिंहभूम जिले में चिलगू से लेकर बहरागोड़ा तक कुल 115 किलोमीटर सड़क पर एक लाख आजसू कार्यकर्ता शामिल होंगे. जुगसलाई विधानसभा से 42 हजार, पोटका से 7 हजार, जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से 5 हजार, पूर्वी विधानसभा से 7 हजार, घाटशिला विधानसभा से 30 हजार एवं बहरागोड़ा विधानसभा से 25 हजार आजसू कार्यकर्ता अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे. 20 सितंबर को तैयारी समिति की पुन: बैठक होगी. बैठक को स्वपन कुमार सिंहदेव, सागेन हांसदा,चंद्रगुप्त सिंह, नंद पटेल, प्रमोद अग्रवाल, बाबर खान, कन्हैया सिंह, संजय सिंह, सुधारानी बेसरा, मनोज सिंह उज्जैन,मंगल महतो ने भी संबोधित किया.