जमशेदपुर: जुगसलाई, घोड़ा चौक के पास शनिवार सुबह 10:5 के लगभग अज्ञात वाहन ने जुगसलाई, दुबे मोहल्ला निवासी ओमप्रकाश दुबे के पुत्र मुकेश कुमार दुबे (29) को कुचल कर फरार हो गया. तत्काल मुकेश को टीएमएच ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मुकेश जुगसलाई स्थित अपने आवास से बिष्टुपुर जा रहा था. पेशे से शेयर ट्रेडिंग कंपनी में कार्यरत मुकेश की तीन साल पूर्व ही शादी हुई थी तथा उसका एक बच्च भी है. घटना से नाराज लोगों ने करीब एक घंटे तक घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर जाम रखा, जिसके बाद पहुंची जुगसलाई पुलिस ने किसी तरह समझा बुझा कर जाम हटाया.
नाराज लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. अज्ञात वाहन का पता लगाने में पुलिस जुटी है.