जमशेदपुर : इंटर आर्ट्स की परीक्षा में ग्रेजुएट कॉलेज की छात्र सरिता कुमारी कॉलेज की थर्ड टॉपर रही. सरिता को परीक्षा में 309 अंक मिले हैं. साकची, गुरुद्वारा बस्ती निवासी सरिता के पिता उपेंद्र प्रसाद सब्जी विक्रेता और मां गिरिजा देवी गृहणी हैं. सरिता ने बताया कि उसने मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की.
वह साइंस लेकर इंटरमीडिएट करना चाहती थी, लेकिन घर की आर्थिक स्थिति के कारण उसे अपना निर्णय बदलना पड़ा. वह एक अच्छा इंसान बनने के साथ ही आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए नौकरी भी करना चाहती है, ताकि पिता की मदद कर सके.