टाटा स्टील के गार्ड हत्याकांड में जुम्मन का नाम आयाफ्लैग-जेल में बंद आरोपी टिंकू ने कहा दो लाख में दी गयी थी सुपारी- पुलिस ने कोर्ट से जुम्मन के खिलाफ लिया वारंटवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा स्टील के आरएमएम लोको में ग्राउंड क्रू स्थायी कर्मचारी सत्यदेव यादव की हत्या मामले में जुम्मन खान का नाम सामने आया है. इस मामले में जेल में बंद टिंकू उर्फ आशिफ खान ने पुलिस को बताया है कि गौरी शंकर रोड के फल लगी निवासी जुम्मन खान ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग व हत्या की सुपारी दो लाख रुपये में दी थी. टिंकू के बयान के आधार पर पुलिस ने मामले की सुनवाई कर रही एसडीजेएम की अदालत से जुम्मन खान की गिरफ्तारी के लिए एक सप्ताह पूर्व वारंट निर्गत कराया है. पुलिस इस मामले में शहजादा, अफसर अली उर्फ टिंकू, आशिफ खान, फिरोज उर्फ हगड़ू तथा बाबू उर्फ एहसान अली को गिरफ्तार कर चुकी है. टिंकू को पुलिस ने पिछले माह पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था. उसने जुम्मन खान समेत मुसाबनी व बंगाल के कुछ लोगों का नाम लिया है. मालूम हो कि 15 सितंबर 2014 को बारीडीह निवासी सत्यदेव यादव की जुगसलाई मकदम के केबिन नंबर-एक के पास गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. 20 हजार एडवांस दिया थापुलिस को टिंकू ने बताया है कि घटना के एक सप्ताह पूर्व दो लाख रुपये में सौदा तय हुआ था. 20 हजार रुपये एडवांस दिया गया. शेष 1.80 लाख की राशि बाद में देना तय हुआ था. घटना के बाद उसे राशि भी नहीं दी गयी.
BREAKING NEWS
Advertisement
मुसाबनी से जुड़ा मामला है, ले सकते हैं
टाटा स्टील के गार्ड हत्याकांड में जुम्मन का नाम आयाफ्लैग-जेल में बंद आरोपी टिंकू ने कहा दो लाख में दी गयी थी सुपारी- पुलिस ने कोर्ट से जुम्मन के खिलाफ लिया वारंटवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा स्टील के आरएमएम लोको में ग्राउंड क्रू स्थायी कर्मचारी सत्यदेव यादव की हत्या मामले में जुम्मन खान का नाम सामने आया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement