21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैदियों को बाहर निकालने के लिए बनेगी समिति

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार ने झालसा को भेजा पत्रझालसा ने डालसा को समिति गठित करने का दिया आदेश संवाददाता, जमशेदपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकार को कैदियों को जेल से बाहर निकालने के लिए समीक्षा समिति बनाने का आदेश दिया गया है. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार को पत्र […]

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार ने झालसा को भेजा पत्रझालसा ने डालसा को समिति गठित करने का दिया आदेश संवाददाता, जमशेदपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकार को कैदियों को जेल से बाहर निकालने के लिए समीक्षा समिति बनाने का आदेश दिया गया है. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार को पत्र के माध्यम से आदेश जारी किया गया है. इसमें पूरे राज्य में समीक्षा समिति बनाने का आदेश दिया गया. झालसा ने यह आदेश सभी जिलों को भेज दिया है. साथ ही अति शीघ्र समिति बनाने का आदेश भी है. डालसा के सचिव राजेश कुमार ने बताया कि समीक्षा समिति में जिला जज अध्यक्ष के रूप में रहेंगे. इनके अलावा उपायुक्त और एसएसपी सदस्य के रूप में मौजूद रहेंगे. वे बंदियों को जेल से बाहर निकालने को लेकर समीक्षा रिपोर्ट तैयार करेंगे. राजेश कुमार ने बताया कि समीक्षा समिति का गठन बहुत जल्द कर लिया जायेगा. इन बंदियों पर समीक्षा करेगी समिति-वैसे बंदी जो सीआरपीसी 436 (ए) मामले में पूरी सजा का आधा समय जेल में काट चुके हों-वैसे बंदी जिनकी बेल हो चुकी है,लेकिन बेलर न होने के कारण वह जेल से छूट नहीं पा रहे हैं -समझौते के आधार पर मामले को समाप्त करने के बाद उसके आरोपी को बाहर निकाला जा सके

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें