27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची से पहुंची फूड सेफ्टी की टीम, शहर के मॉल और होटलों में छापेमारी

जमशेदपुर: रांची से पहुंची फूड सेफ्टी की टीम ने शनिवार को शहर के कई शॉपिंग मॉल, होटल व दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने खाद्य सामग्री का सैंपल लिया, जिसे जांच के लिए रांची स्थित प्रयोगशाला में भेजा जायेगा. लैब से निगेटिव रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. टीम ने कई दुकानों के […]

जमशेदपुर: रांची से पहुंची फूड सेफ्टी की टीम ने शनिवार को शहर के कई शॉपिंग मॉल, होटल व दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने खाद्य सामग्री का सैंपल लिया, जिसे जांच के लिए रांची स्थित प्रयोगशाला में भेजा जायेगा. लैब से निगेटिव रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

टीम ने कई दुकानों के लाइसेंस की भी जांच की. जांच टीम के फूड सेफ्टी ऑफिसर केपी सिंह ने बताया कि शहर में दो टीमों ने छापामारी की है. एक टीम मानगो, डिमना रोड, पारडीह इलाके में और दूसरी टीम ने साकची स्थित कुछ दुकानों में छापेमारी की. दोनों टीमों में जिला के एक-एक डॉक्टर और दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं.

यह छापेमारी अगले तीन दिन तक जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि निदेशक खाद्य प्रमुख डॉ. प्रवीण चंद्रा के आदेश पर टीम गठित की गयी है. शनिवार से छापेमारी अभियान शुरू हुआ. सिविल सजर्न डॉ. एसके झा ने बताया कि टीम के साथ जिले के दो डॉक्टर भी हैं. तीनों दिन की छापेमारी में टीम के साथ अलग-अलग डॉक्टर नियुक्त किये गये हैं.
टीम : एक
फूड सेफ्टी ऑफिसर : केपी सिंह
डीएलओ : डा.उमा शंकर प्रसाद
टीम के सदस्य : राजू कुमार
दंडाधिकारी : राजेंद्र
टीम : दो
फूड सेफ्टी ऑफिसर : गुलाब लकड़ा
जुगसलाई प्रभारी : पीएन तिवारी
टीम के सदस्य : नरेश कुमार प्रसाद एवं दंडाधिकारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें