27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधार नहीं देने वाले वोटर सुविधाओं से होंगे वंचित

जमशेदपुर: मानगो और जुगसलाई क्षेत्र के राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली परिशोधन एवं प्रमाणीकरण कार्यक्रम (नरपाप) की शुक्रवार को समीक्षा की गयी. बैठक में बीएलओ ने बताया कि वोटर अपने आधार नंबर, मोबाइल नंबर और इ मेल आइडी देने में सहयोग नहीं कर रहे हैं. इसके कारण कठिनाई हो रही है. वोटरों के घर जाने पर घर […]

जमशेदपुर: मानगो और जुगसलाई क्षेत्र के राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली परिशोधन एवं प्रमाणीकरण कार्यक्रम (नरपाप) की शुक्रवार को समीक्षा की गयी. बैठक में बीएलओ ने बताया कि वोटर अपने आधार नंबर, मोबाइल नंबर और इ मेल आइडी देने में सहयोग नहीं कर रहे हैं. इसके कारण कठिनाई हो रही है. वोटरों के घर जाने पर घर में पुरुष नहीं हैं, आधार कार्ड नहीं मिल रहा है, कार्ड बनने से क्या फायदा होगा आदि बताकर आधार नंबर देने से इनकार किया जा रहा है.

कई बार वोटर घर तक नहीं खोलते हैं. शहरी क्षेत्र में यह समस्या ज्यादा आ रही है. जमशेदपुर पश्चिम के निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी(डीटीओ) संजय पीएम कुजूर व जुगसलाई नगर पालिका सह मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जेपी यादव ने वोटरों से अपील की है कि बीएलओ को अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर और इ मेल आइडी दें. आधार नंबर नहीं देने से वोटर लिस्ट से नाम हट जायेगा और गैस सब्सिडी, राशन कार्ड समेत सरकारी सुविधा से वंचित हो जायेंगे.

मानगो क्षेत्र के ( मतदान केंद्र संख्या 166 से 290) बीएलओ और सुपरवाइजर के साथ डीटीओ संजय पीएम कुजूर एवं विशेष पदाधिकारी जेपी यादव ने मानगो अक्षेस में बैठक की. वहीं जुगसलाई क्षेत्र के बीएलओ के साथ जुगसलाई नगरपालिका में बैठक की गयी. 10-10 बीएलओ और एक सुपरवाइजर का ग्रुप बना कर बैठक की गयी. बैठक में सभी बीएलओ को 19 मई तक कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया. प्रगति नहीं लाने पर डीसी से कार्रवाई की अनुशंसा करने की चेतावनी दी गयी. शुक्रवार की बैठक में अनुपस्थित रहने वाले मानगो और जुगसलाई के बीएलओ के साथ शनिवार को बैठक की जायेगी. दूसरी ओर पश्चिम विधान सभा के इआरओ संजय पीएम कुजूर जेएनएसी क्षेत्र के पश्चिम विधान सभा के बीएलओ और सुपरवाइजर के साथ शनिवार की शाम चार बजे जिला पंचायती राज कार्यालय में बैठक कर कार्य की समीक्षा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें