24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिष्टुपुर : चिटफंड कंपनी के नाम पर दो करोड़ की ठगी (फोटो है)

– शहर के 100 से अधिक लोगों को लगाया चूना – गोविंदपुर के उत्तम दत्ता के खिलाफ मामला दर्ज – दमदम रोड (कोलकाता) में है कंपनी का मुख्य कार्यालयवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर गुरुद्वारा रोड स्थित यशोदा ग्रुप ऑफ कंपनीज, यशोदा रियल स्टेट और यशोदा नेटवर्क कंपनी के नाम पर शहर के 100 से अधिक लोगों से […]

– शहर के 100 से अधिक लोगों को लगाया चूना – गोविंदपुर के उत्तम दत्ता के खिलाफ मामला दर्ज – दमदम रोड (कोलकाता) में है कंपनी का मुख्य कार्यालयवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर गुरुद्वारा रोड स्थित यशोदा ग्रुप ऑफ कंपनीज, यशोदा रियल स्टेट और यशोदा नेटवर्क कंपनी के नाम पर शहर के 100 से अधिक लोगों से दो करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. चिटफंड कंपनी के शिकार पीडि़तों ने गुरुवार को एसएसपी से मुलाकात की. ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की. एसएसपी ने सिटी एसपी को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. पीडि़त शशिकांत पांडेय और पिंटू ने बताया कि कंपनी का मुख्य कार्यालय दमदम रोड, एसबीआइ बैंक के समीप कोलकाता में है. इसके निदेशक पूर्ण शंकर गांगुली हैं. जमशेदपुर में कंपनी की देखरेख परसुडीह के अनामिका स्टूडियो के समीप रहने वाला उत्तम दत्ता करता था. उत्तम दत्ता पर विश्वास कर लोगों ने दो वर्ष तक कंपनी में रुपये निवेश किया. बंगाल में शारदा घोटाला के बाद कंपनी ने व्यवसाय बंद कर दिया. इस दौरान जमशेदपुर की शाखा भी बंद हो गयी. कंपनी के पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया था कि जमा पूंजी वापस कर दी जायेगी. सभी एजेंट को तीन चार बार पदाधिकारियों ने बंगाल के मेदिनीपुर बुलाया था. लेकिन पैसा वापस नहीं किया गया. इस मामले में जब लोगों ने उत्तम दत्ता को पकड़ा, तो उसने सभी को भगा दिया. इसके बाद लोगों ने कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज करायी. कोर्ट ने परसुडीह पुलिस को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया. पुलिस ने उत्तम दत्ता को गोविंदपुर का निवासी बताते हुए शिकायतवाद कोर्ट को सौंप दिया. कोर्ट ने दोबारा गोविंदपुर थाना को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें