28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एजीएम आज, होगा संविधान संशोधन

टाटा वर्कर्स यूनियन. कंपनी के जीएम वर्क्‍स लॉन में शाम पांच बजे से शुरू होगी कार्यवाही जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन की आमसभा (एजीएम) शुक्रवार की शाम पांच बजे से कंपनी के जीएम वर्क्‍स लॉन में होगी. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. एजीएम में टाटा वर्कर्स यूनियन के नये संविधान पर आम […]

टाटा वर्कर्स यूनियन. कंपनी के जीएम वर्क्‍स लॉन में शाम पांच बजे से शुरू होगी कार्यवाही
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन की आमसभा (एजीएम) शुक्रवार की शाम पांच बजे से कंपनी के जीएम वर्क्‍स लॉन में होगी. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. एजीएम में टाटा वर्कर्स यूनियन के नये संविधान पर आम मजदूर मुहर लगाएंगे. सुबह आठ बजे से इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
शाम पांच बजे से कार्यवाही शुरू होगी. इस दौरान यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद मजदूरों को संबोधित करेंगे, जबकि महामंत्री बीके डिंडा पूरी कार्यवाही संपन्न करायेंगे. इसे लेकर सभी ऑफिस बियररों और कमेटी मेंबरों को अलग-अलग काम सौंपा गया है. ताकि आमसभा सफलतापूर्वक संपन्न हो.
विपक्षियों की कोशिश हुई बेकार
गुरुवार को विरोधी रांची की दौड़ लगाते रहे. उनकी कोशिश थी कि किसी तरह एजीएम रोक दी जाये. इसे लेकर विरोधियों को कैंप कराया गया था, जबकि सत्ता पक्ष की ओर से उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा और अरविंद पांडेय रांची में कैंप कर रहे थे.
कर्मचारियों को मिलेगा दो सौ रुपये का कूपन. सुबह आठ बजे से ही कंपनी परिसर में कर्मचारियों का हस्ताक्षर और कूपनबांटने का सिलसिला शुरू कर दिया जायेगा. सुबह से शाम पांच बजे तक कर्मचारियों को कूपन दिया जायेगा और उनके हस्ताक्षर लिये जायेंगे.
एजीएम में सभी कर्मचारी भाग लेंगे एकाउंट पारित होगा
एजीएम में वित्तीय वर्ष 2013-14 के अंकेक्षित एकाउंट्स की प्रति आम सदस्यों के परीक्षार्थ के लिए रखी गयी है.इसे एजीएम में पारित कराया जायेगा. यूनियन के आम सदस्य जो टीएमएच, टय़ूब डिवीजन, टाउन, जेनरल ऑफिस या नन वर्क्‍स में कार्यरत हैं, वे आमसभा के दिन अपना गेट पास वर्क्‍स के किसी भी गेट पर दिखाकर अंदर प्रवेश कर सकते हैं. इसकी सूचना सिक्यूरिटी विभाग को दे दी गयी है. यह केवल उसी दिन के लिए मान्य होगा. आमसभा में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर करते समय टाटा वर्कर्स यूनियन के सभी सदस्यों को गेट पास दिखाना अनिवार्य होगा.
अध्यक्ष ने मेंबरों के साथ की समीक्षा
गुरुवार को अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने कमेटी मेंबरों के साथ समीक्षा बैठक की और एजीएम की तैयारियों का जायजा लिया. कमेटी मेंबरों को अलग-अलग डय़ूटी प्रदान की गयी. उन्हें बताया गया कि कैसे शांतिपूर्वक काम करना है. इस दौरान अध्यक्ष ने सुरक्षा का जायजा लिया. सारी व्यवस्था सुचारू रुप से संचालित हो, इसके लिए मीटिंग की.
ऑफिस बियरर को ही स्टेज पर मिलेगी जगह
टाटा वर्कर्स यूनियन के सारे ऑफिस बियररों को छोड़ कर आमसभा के दौरान किसी को स्टेज पर जाने की इजाजत नहीं होगी. टाटा वर्कर्स यूनियन की आमसभा में एक भी कुर्सी नहीं होगी. सभा में सारी कार्रवाई खड़े-खड़े होगी. पिछली बार की गलतियों से सीख लेते हुए इस बार यह कदम उठाया गया है.
पूरी कार्रवाई की होगी वीडियो रिकॉर्डिग
संविधान संशोधन को लेकर होने वाली आमसभा की वीडियो रिकॉर्डिग की जायेगी. पूरी प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ करने के लिए ऐसा किया गया है. कोशिश होगी कि सभी की जिज्ञासा शांत किया जाये. सभी विवादों का निबटारा कर एक नयी शुरुआत
की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें