वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसामाजिक आर्थिक एवं जाति गणना-2011 (एसइसीसी 2011) के द्वितीय चरण (दावा-आपत्ति) के लिए बुधवार को सिदगोड़ा टाउन हॉल में जमशेदपुर अक्षेस के प्रगणकों का प्रशिक्षण सह कार्यशाला हुई. जेएनएसी के सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी राजेंद्र कुमार ने प्रगणकों को कार्यों की जानकारी दी. राजेंद्र कुमार ने बताया कि एसइसीसी 2011 के अंतर्गत गणना कार्य 2012 में 75 प्रतिशत पूर्ण हो गया था. द्वितीय चरण के लिए 7 मई को प्रारूप का प्रकाशन किया गया है. प्रगणक डोर टू डोर जाकर सूची में शामिल लोगों को प्रपत्र देंगे और 21 दिनों के अंदर दावा-आपत्ति दर्ज की जायेगी. प्रगणकों को बताया गया कि किसी दूसरे व्यक्ति के विरुद्ध आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रपत्र क, किसी व्यक्ति के विवरण में सुधार/ संशोधन के लिए प्रपत्र ख, छूटे हुए व्यक्ति/ परिवार को फिर से जोड़ने के लिए प्रपत्र ग, नोटिस के लिए प्रपत्र घ और ग्राम सभा के लिए प्रपत्र ङ भरेंगे. जेएनएसी क्षेत्र में ग्राम सभा नहीं है, इसलिए प्रगणक स्थानीय स्तर पर बैठक करेंगे. प्रशिक्षण सह कार्यशाला में प्रगणकों को बताया गया कि 75 प्रतिशत मानदेय का भुगतान 2012 में किया जा चुका है. शेष 25 प्रतिशत मानदेय द्वितीय चरण का काम पूरा होने के बाद किया जायेगा. प्रशिक्षण सह कार्यशाला में प्रगणकों को प्रपत्र भी दिया गया. जेएनएसी क्षेत्र के प्रगणकों का प्रशिक्षण सह कार्यशाला गुरुवार को भी सिदगोड़ा टाउन हॉल में होगा.
Advertisement
21 दिनों में गणना 2011 की दावा -आपत्ति लेने का निर्देश (फोटो रिषी 9, 10)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसामाजिक आर्थिक एवं जाति गणना-2011 (एसइसीसी 2011) के द्वितीय चरण (दावा-आपत्ति) के लिए बुधवार को सिदगोड़ा टाउन हॉल में जमशेदपुर अक्षेस के प्रगणकों का प्रशिक्षण सह कार्यशाला हुई. जेएनएसी के सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी राजेंद्र कुमार ने प्रगणकों को कार्यों की जानकारी दी. राजेंद्र कुमार ने बताया कि एसइसीसी 2011 के अंतर्गत गणना कार्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement