मौसम विभाग के अनुसार पारा पिछले महीने 21 व 22 अप्रैल के अधिकतम तापमान 42.0 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर जा सकता है. विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र के ऊपर वायुमंडल में हवा का निम्न दबाव बने रहने के कारण रविवार को भी आंशिक रूप से बादल छाये रहे. निम्न दबाव के कारण अगले पांच दिनों तक आंशिक रूप से बादल छाये रहने की संभावना है. बादल के कारण धूप उतनी कड़ी नहीं होगी. छिटपुट बारिश भी हो सकती है, लेकिन हवा में नमी के कारण उमस बढ़ेगी. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान तापमान में वृद्धि होने की भी संभावना नहीं है.
Advertisement
5 दिन रहेंगे हल्के बादल उमस भी करेगी बेचैन
जमशेदपुर: मौसम के कड़े तेवर से रविवार को लोग परेशान रहे. अधिक तापमान व उमस ने बेचैनी बढ़ा दी है. पसीने ने परेशान किया, तो सूखती हलक को राहत पहुंचाने के लिए शीतल पेय व मौसमी फलों की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी गयी. रविवार को पारा एक बार फिर 41.0 डिग्री सेल्सियस पर […]
जमशेदपुर: मौसम के कड़े तेवर से रविवार को लोग परेशान रहे. अधिक तापमान व उमस ने बेचैनी बढ़ा दी है. पसीने ने परेशान किया, तो सूखती हलक को राहत पहुंचाने के लिए शीतल पेय व मौसमी फलों की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी गयी. रविवार को पारा एक बार फिर 41.0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. इसके मद्देनजर आगामी दिनों में तापमान में और वृद्धि होने की संभावना जतायी जा रही है.
मौसम का मिजाज मिला-जुला रहेगा. पांच दिनों के बाद हवा का निम्न दबाव कमजोर पड़ने के बाद तापमान में सामान्य से अधिक वृद्धि हो सकती है. इधर रविवार को न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से 1.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. आद्र्रता अधिकतम 89 व न्यूनतम 24 प्रतिशत रही. सोमवार को अधिकतम तापमान 42.0 व न्यूनतम 27.0 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement