27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबको चुकाना होगा सर्विस टैक्स

जमशेदपुर: सर्विस टैक्स सभी लोगों को चुकाना है. इसे कानून से अनिवार्य किया गया है. यह बातें कोलकाता से आये सर्विस टैक्स मामलों के विशेषज्ञ सह चार्टर्ड एकाउंटेट सुशील कुमार गोयल कही. वे रविवार को बिष्टुपुर सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे. सर्विस टैक्स पर आयोजित सेमिनार […]

जमशेदपुर: सर्विस टैक्स सभी लोगों को चुकाना है. इसे कानून से अनिवार्य किया गया है. यह बातें कोलकाता से आये सर्विस टैक्स मामलों के विशेषज्ञ सह चार्टर्ड एकाउंटेट सुशील कुमार गोयल कही. वे रविवार को बिष्टुपुर सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे. सर्विस टैक्स पर आयोजित सेमिनार के मुख्य वक्ता श्री गोयल ने कहा कि 2007 से 2012 तक यदि आपने अपना सर्विस टैक्स नहीं चुकाया है, तो उसके लिए सरकार ने लचीला रूख अख्तियार किया है. उनके लिए वोलेंटरी टैक्स जमा करने के लिए एक स्कीम लायी है, जो काफी सरल और उपयोगी है. उन्होंने शहर के उद्यमी, बिल्डर्स, ठेकेदार व व्यवसायी को संबोधित करते हुए कहा कि आरंभ में सर्विस टैक्स तीन चीजों पर लागू था, लेकिन आज यह 130 वस्तुओं पर लागू है. सरकार इसका दायरा बढ़ते जा रही है. इतना ही नहीं, स्थिति यह है कि सर्विस टैक्स से प्राप्त राजस्व का जितना भी लक्ष्य रखती है, उसे ज्यादा ही सरकार को राजस्व मिल रहा है. उन्होंने बताया कि 2011-12 में सरकार ने सर्विस टैक्स का लक्ष्य 67 हजार करोड़ रुपये रखा था, जिसमें 97 हजार करोड़ रुपये राजस्व संग्रह हुआ. 2012-13 में 1.24 लाख करोड़ लक्ष्य था, जिसके विरूद्ध 1. 32 लाख करोड़ रुपये राजस्व संग्रह हुआ. 2013-14 में सरकार ने 1.80 लाख करोड़ रुपये लक्ष्य रखा है. श्री गोयल ने सर्विस टैक्स ऑन वर्क्‍स, रिवर्स चार्टर्ड मैकानिज्म, वोलेंटरी स्कीम की अलग-अलग जानकारी देते हुए सेवा कर के बढ़े नये आयाम और रोजाना हो रहे बदलाव पर ध्यान रखने के लिए सरल उपाय बताये, जिसमें चाटर्ड एकाउंटेंट की मदद लेने के अलावा अपने स्तर से भी ध्यान रखने और कदम उठाने की विस्तृत जानकारी दी. इस मौके पर टाटा स्टील के विधि विभाग के वरीय पदाधिकारी विकास मित्तल ने भी सर्विस टैक्स के बढ़े दायरे की जानकारी दी. इस मौके पर सिंहभूम चेंबर के उपाध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, श्रवण काबरा, मानव केडिया, विजय आनंद मूनका, दिनेश चौधरी, रामाकांत गुप्ता, नितेश धुत, भरत बसानी समेत जमशेदपुर और आदित्यपुर सरायकेला- खरसावां के उद्यमी, बिल्डर व ठेकेदार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें