जमशेदपुर: अब अगर सरकारी विभागों का टीडीएस आयकर विभाग के खाते में जमा नहीं हुआ तो इसके लिए सीधे तौर पर जिला कोषागार पदाधिकारी (ट्रेजरी ऑफिसर) जिम्मेवार होंगे. भारत सरकार ने वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए आयकर विभाग के टीडीएस सेक्शन का एक्शन प्लान भेज दिया है.
इस एक्शन प्लान को अमल में लाने के लिए जमशेदपुर टीडीएस सेक्शन के सहायक आयकर आयुक्त दीनबंधु पांडे ने सभी को नोटिस जारी किया है. नये एक्शन प्लान के मुताबिक एसेसमेंट वाली कंपनी का कंप्यूटर जेनरेटेड (कंप्यूटरीकृत) टीडीएस सर्टिफिकेट ही मान्य होगा.
हाथों से तैयार सर्टिफिकेट को मानने से इनकार कर दिया गया है. कोषागार पदाधिकारी को एआइएन नंबर उपलब्ध है, जिसके जरिये वे सरकारी विभागों की टीडीएस की राशि आयकर विभाग के खाते में जमा करायेंगे. इस संबंध में सहायक आयकर आयुक्त दीनबंधु पांडे ने कहा कि एक्शन प्लान को अमल में लाया जायेगा. कोई कंफ्यूजन होगी तो कोषागार पदाधिकारी या अन्य जिम्मेदार सेक्शन के साथ रायशुमारी की जायेगी और उनकी परेशानियों को दूर किया जायेगा.