जमशेदपुर: झारखंड सरकार ने कांड्रा- नामकुम रेल लाइन प्रोजेक्ट के लिए रेलवे को अक्तूबर 12 में 400 करोड़ रुपये दिये. रेलवे ने उक्त प्रोजेक्ट का दोबारा सर्वे भी कराया, लेकिन काम आज तक आरंभ नहीं हो पाया है.
अटके पड़े प्रोजेक्ट को चालू कराने के लिए छोटानागपुर पैसेंजर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रांची में मिला. उन्होंने प्रोजेक्ट को जल्द चालू करवाने का आश्वासन दिया है. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ने किया था.
एसोसिएशन के महासचिव अरूण तिवारी ने उम्मीद जतायी है कि 2013-14 में प्रोजेक्ट का काम शुरू हो सकता है. भागलपुर के लिए ट्रेन चले. टाटानगर- भागलपुर के बीच नियमित एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग को लेकर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को टाटानगर स्टेशन मैनेजर अवतार सिंह से मिला.