27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि नीति बना रही सरकार : रंधीर

जमशेदपुर: राज्य सरकार किसानों के लिए कृषि नीति बना रही है. इसके साथ ही आने वाले समय में एक कृषि रथ निकाला जायेगा. इसके माध्यम से किसानों को केंद्र व राज्य सरकार से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी. सरकार ने बाजार समिति में लगने वाले टैक्स को भी फ्री कर दिया […]

जमशेदपुर: राज्य सरकार किसानों के लिए कृषि नीति बना रही है. इसके साथ ही आने वाले समय में एक कृषि रथ निकाला जायेगा. इसके माध्यम से किसानों को केंद्र व राज्य सरकार से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी. सरकार ने बाजार समिति में लगने वाले टैक्स को भी फ्री कर दिया है.
यह बातें कृषि व पशुपालन विभाग मंत्री रंधीर सिंह ने कहीं. वे शुक्रवार को सनराइज इवेंट मैनेजमेंट इंडिया (ए यूनिट ऑफ ब्रजवंदना फाउंडेशन) के तत्वावधान में बिष्टुपुर गोपाल मैदान में आयोजित विजन इंडिया-2015, एसी मेगा ट्रेड फेयर के उद्घाटन के दौरान संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य में कई ऐसे किसान हैं, जिन्हें योजनाओं की जानकारी नहीं होती, इसलिए वे इसका लाभ नहीं उठा पाते हैं. उन्होंने बताया कि रथ में कृषि विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे, जो कम खर्च में अच्छी खेती की जानकारी देंगे. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में छोटे-छोटे तालाब बनाकर मछली पालन व सिंचाई के लिए उपयोगी बनाया जायेगा. वहीं देश में हो रही गो हत्या को रोकने के लिए 2005 में बने कानून को सख्ती से लागू किया जायेगा. सरकार गौ माता के लिए पूरे राज्य में पशु हॉस्टल बनाने की योजना बना रही है.
संगीत संध्या का आयोजन
मेले में आयोजित संगीत संध्या में संजीवा ऑर्केस्ट्रा ने चार चांद लगा दिये. मेले के चेयरमैन भरत सिंह ने बताया कि ट्रेड फेयर में पूरे देश से लोग आये हुए हैं. यहां 250 स्टॉल लगाये गये हैं. इसमें फर्नीचर, किचन का सामान, मारवेल, बिल्डर, ऑटोमाबाइल, एजुकेशनल सहित अन्य स्टॉल शामिल हैं. एक से 10 मई चलने वाले मेगा ट्रेड फेयर में कई कार्यक्रम होंगे. इस दौरान नंद जी प्रसाद, अनिल मोदी, हरिवल्लभ सिंह, कमल किशोर अग्रवाल, आशीष कुमार, एसपी सिंह, रविशंकर सिंह, बादल लामा, विजय पांडेय, दशरथ शुक्ला, फिरोज आलम, लाडी सिंह, विक्की, श्रीवास्तव, संदीप सिंह, संदेश चौधरी, अमन शर्मा, मनोज सोनी, राम कुमार, करन गोराई, राहुल चंदेल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें