27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब काउंसेलिंग पर ग्रहण

दिन भर आते रहे सिक्किम में पढ़ रहे विद्यार्थियों के अभिभावक जमशेदपुर: सिक्किम एनटीटीएफ में यहां के विद्यार्थियों के साथ मारपीट की घटना को लेकर अभिभावक क्षुब्ध हैं. एनटीटीएफ के गोलमुरी स्थित आरडी टाटा एजुकेशन सेंटर पर गुरुवार को दिन भर अभिभावकों का आना जारी रहा. इसके बाद संस्थान प्रबंधन अब अगले वर्ष से एनटीटीएफ […]

दिन भर आते रहे सिक्किम में पढ़ रहे विद्यार्थियों के अभिभावक

जमशेदपुर: सिक्किम एनटीटीएफ में यहां के विद्यार्थियों के साथ मारपीट की घटना को लेकर अभिभावक क्षुब्ध हैं. एनटीटीएफ के गोलमुरी स्थित आरडी टाटा एजुकेशन सेंटर पर गुरुवार को दिन भर अभिभावकों का आना जारी रहा. इसके बाद संस्थान प्रबंधन अब अगले वर्ष से एनटीटीएफ के सभी 18 केंद्र के लिए यहां काउंसेलिंग कराने से तोबा करने के मूड में है. संस्थान के प्रशासक वरुण कुमार ने बताया कि यहां सिर्फ काउंसेलिंग की जाती है. वह भी इसलिए कि विद्यार्थी व अभिभावकों को काउंसेलिंग के लिए बाहर न जाना पड़े. इससे वे खर्च से भी बचते हैं. लेकिन यह स्थिति रही, तो अगले वर्ष यहां स्थानीय शाखा के अलावा अन्य केंद्रों के लिए काउंसेलिंग करने से परहेज किया जायेगा.

अभिभावकों ने मांगी सुरक्षा

संस्थान प्रबंधन से मिल कर अपनी बातें रखीं और शहर से बाहर के एनटीटीएफ केंद्रों में पढ़ रहे विद्यार्थियों की सुरक्षा आदि सुनिश्चित कराने की बात की. संस्थान प्रबंधन की ओर से उन्हें बताया गया कि संस्थान के उच्च पदाधिकारी भी इस मामले में गंभीर हैं. वह केंद्र सरकार द्वारा संचालित है. विशेषकर सिक्किम में प्राचार्य को छोड़ सभी शिक्षक स्थानीय हैं. ऐसे में थोड़ी परेशानी हुई है, बावजूद एनटीटीएफ के निदेशक समेत अन्य पदाधिकारी इस मसले पर गंभीर हैं. वे सिक्किम से बाहर के विद्यार्थियों की सुरक्षा आदि को लेकर अपने स्तर से आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं.

सात को आयेंगे निदेशक

सात सितंबर को एनटीटीएफ के निदेशक (ट्रेनिंग) आरडी टाटा टेक्निकल एजुकेशन सेंटर के दौरे पर आ रहा है. वरुण कुमार ने बताया कि इस दौरान अभिभावक उनसे मिल सकेंगे. अभिभावकों के उनके समक्ष अपनी बातें रखने का अवसर मिलेगा. वह भी विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर संस्थान की ओर से किये जा रहे उपायों की जानकारी देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें