28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक की परीक्षा में हुए सफल

जमशेदपुर: रामकृष्ण मिशन लेडिज हाइ स्कूल की छात्रा प्रियंका राय, पिता-राजू राय व माता-सीमा राय को मैट्रिक की परीक्षा में सफलता मिली है. उसे 401 अंक मिले हैं. वहीं संजू कुमारी, पिता-सूर्या कुमार राम,माता-चंदा देवी को 422 अंक मिली है. कल्याणी घोष, पिता-प्रदीप घोष व माता-डॉली घोष को 402 प्राप्त कर परीक्षा में सफलता मिली […]

जमशेदपुर: रामकृष्ण मिशन लेडिज हाइ स्कूल की छात्रा प्रियंका राय, पिता-राजू राय व माता-सीमा राय को मैट्रिक की परीक्षा में सफलता मिली है. उसे 401 अंक मिले हैं. वहीं संजू कुमारी, पिता-सूर्या कुमार राम,माता-चंदा देवी को 422 अंक मिली है. कल्याणी घोष, पिता-प्रदीप घोष व माता-डॉली घोष को 402 प्राप्त कर परीक्षा में सफलता मिली है. बीपीएम हाइ स्कूल बर्मामाइंस के छात्र रितेश कुमार, पिता-सत्येंद्र नारायण सिंह एवं माता-इंदू देवी को 400 अंक मिले हैं. उसने कुल 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. विवेकानंद हाइ स्कूल साकची के छात्र नीरज कुमार, पिता-योगेंद्र ठाकुर, माता-यशोदा देवी को 375 अंक प्राप्त कर परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं. संत जोसेफ हाइ स्कूल गोलमुरी के छात्र प्रिंस कुमार, पिता-महेश कुमार प्रसाद व माता-हेमा देवी को 500 अंक मिले हैं. गुरूनानक हाइ स्कूल साकची के छात्र शैलेश कुमार सिंह, पिता-प्रभु सिंह एवं माता-संगीता देवी को 384 अंक प्राप्त हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें