एमजीएम अस्पतालसंवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में आधुनिक ऑपरेशन थियेटर बनेगा. इसके लिए अस्पताल की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. खबर है कि अगले महीने तक एमसीआइ की टीम अस्पताल व कॉलेज का निरीक्षण करेगी. इसको देखते हुए एमसीआइ के मानको के अनुरूप ऑपरेशन थियेटर को तैयार किया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एएन मिश्रा ने बताया कि ऑपरेशन थियेटर पूरी तरह से वातानुकूलित रहेगा. इसमें सर्जरी, एनस्थीसिया, ऑक्सीजन व अन्य व्यवस्थायें हाइटेक होंगी. गंभीर से गंभीर मरीजों का होगा इलाज प्राचार्य डॉक्टर एएन मिश्रा ने बताया कि इस ओटी में गंभीर से गंभीर मरीजों का इलाज किया जायेगा. यहां आने के बाद उस मरीज को दूसरी जगह जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. एक ही जगह पर सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध रहेगी. इसमें अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन व एक्स-रे एक ही जगह पर हो जायेगा. इसके साथ ही मरीज के रजिस्ट्रेशन होने के बाद सेंट्रलाइज्ड होने से डॉक्टर किसी भी वार्ड में रहे, वहीं से मरीज की रिपोर्ट देख सकता है. घर बैठे होगा रजिस्ट्रेशन प्राचार्य डॉक्टर एएन मिश्रा ने बताया कि अस्पताल में सेंट्रल रजिस्ट्रेशन चालू होने के बाद मरीज किसी भी डॉक्टर को दिखाने के लिए घर बैठे ही अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है. उसका रजिस्ट्रेशन होने के बाद वह अस्पताल आकर संबंधित डॉक्टर को दिखा सकता है.
BREAKING NEWS
Advertisement
इमरजेंसी का ओटी बनेगा अत्याधुनिक (फोटो मनमोहन)
एमजीएम अस्पतालसंवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में आधुनिक ऑपरेशन थियेटर बनेगा. इसके लिए अस्पताल की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. खबर है कि अगले महीने तक एमसीआइ की टीम अस्पताल व कॉलेज का निरीक्षण करेगी. इसको देखते हुए एमसीआइ के मानको के अनुरूप ऑपरेशन थियेटर को तैयार किया जा रहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement