जमशेदपुर: सोमवार को बिष्टुपुर-कदमा पुलिस ने धतकीडीह में संयुक्त अभियान चलाकर एक दर्जन शराब के अड्डों को ध्वस्त कर दिया. अभियान के दौरान पुलिस ने इलाके के शराब व्यवसायियों के घर, गोदाम यहां तक कि ठेला तक से शराब जब्त किया. पुलिस की इस कार्रवाई को बस्तीवासियों ने अपना समर्थन देते हुए पुलिस के पक्ष में जमकर नारेबाजी की. शराबियों के कारण इलाके से लोगों का गुजरना दूभर हो चुका था खास कर महिलाएं- बच्चों को काफी परेशानी ङोलनी पड़ रही थी.
एसएसपी ने भी जतायी थी चिंता
एसएसपी रिचर्ड लकड़ा ने मीडिया के समक्ष चिंता जतायी थी कि कुछ अपराधों के लिए सीधे शराब जिम्मेवार है. जिसके लिए वह कार्रवाई की रणनीति बना रहे हैं. इससे पहले डीसी और एसएसपी ने पूरे शहर में शराबियों की धरपकड़ की थी.
शहर में इन दिनों छिनतई, लूट, छेड़खानी जैसे मामलों में आरोपियों द्वारा शराब का सेवन कर अपराध अंजाम दिये जाने की बात सामने आयी थी. जिसके बाद पुलिस इस पर गंभीरता से काम कर रही है.