जमशेदपुर : जुगसलाई के मिल्लतनगर निवासी एक महिला को शादी का झांसा देकर दो साल तक उसका यौन शोषण किया गया. महिला ने जुगसलाई थाने में पुरानी बस्ती रोड निवासी बस ड्राइवर इकबाल के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है.
पुलिस के मुताबिक महिला शादीशुदा है, उसकी एक बेटी भी है. वहीं इकबाल साकची से सुंदरनगर रूट में बस चलाता है. दो साल पहले दोनों में दोस्ती हो गयी. इसके बाद इकबाल ने महिला को शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया. इधर महिला ने जब शादी का दबाव बनाया तो उसने इनकार कर दिया. वहीं, 23 अप्रैल को सुबह दस बजे महिला बाजार जा रही थी, इसी बीच इकबाल ने उसका हाथ पकड़ लिया और अपने साथ ले जाने लगा. महिला के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की. इसके बाद महिला ने पुलिस को सारी जानकारी दी.
टेल्को : बेटी से दुष्कर्म का प्रयास, पिता गिरफ्तार
जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र के नीलडीह इनक्लैब के आउट हाउस में रहने वाली 10 वर्षीय बच्ची के साथ पिता ने दुष्कर्म का प्रयास किया. बच्ची की मां मौके पर पहुंच गयी और विरोध किया. शुक्रवार की शाम पीड़िता की मां ने टेल्को पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने पीड़िता के पिता डी जर्नादन उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया है. घटना बीती रात 10 बजे की है.
लोकलाज के कारण विलंब से इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस के मुताबिक महिला की तीन बेटी है. बड़ी बेटी के साथ यह हादसा हुआ. वह काम कर घर आकर सोयी हुई थी.