जमशेदपुरः झाविमो जिला कार्य समिति की साकची धालभूम क्लब में संपन्न बैठक में एक बूथ पर 25 यूथ जोड़ने की रणनीति बनायी गयी. तय किया गया कि सभी पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष एक बीएलए के अलावा प्रत्येक बूथ मंे 25 युवाओं की टीम बनायें.
इस टीम में पांच महिलायें होंगी. बैठक में आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रणनीति बनायी गयी और कार्यक्रम तय किये गये. बैठक में बूथवार कमेटी बनाने तथा युवाओं, महिलाओं को जोड़ने का निर्णय लिया गया.
ये थे उपस्थित
सांसद डॉ अजय, केंद्रीय सचिव अभय सिंह, केंद्रीय सचिव दुलाल भुइयां, जिला अध्यक्ष, फिरोज खान, पूर्व विधायक सनातन मांझी, ग्रामीण जिला अध्यक्ष चौधरी उमेश सिंह, महासचिव मनोज प्रताप सिंह, जिला महासचिव बबुआ सिंह, सूर्यकांत झा, उषा सिंह, ललन चौहान, जटा शंकर पांडेय, रवि सिंह चंदेल , विभीषण गोप समेत 27 मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, जिला कार्य समिति के सदस्य, आमंत्रित सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य, मंच एवं मोरचा के जिला अध्यक्ष भी उपस्थित थे.
लोस के साथ हो सकते हैं विस चुनाव भी: डॉ अजय
सांसद डॉ अजय कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 18 सौ बूथ में 25-25 यूथ जुड़ते हैं तो पार्टी प्रत्याशी की जीत तय है. लोक सभा के साथ विधान सभा चुनाव भी हो सकते हैं इस लिए कार्यकर्ता इसकी तैयारी मंे जुट जायें. जिले मंे किये गये विकास कार्य की जानकारी आम जनता को दें.
बूथ मैनेजमेंट मजबूत करें: अभय सिंह
केंद्रीय सचिव अभय सिंह ने कार्यकर्ताओं को बूथ मैनेजमेंट को चुस्त-दुरुस्त करने कहा. उन्होंने कहा कि चुनाव बूथ मैनेजमेंट से ही जीता जाता है. जिसका बूथ मैनेजमेंट मजबूत होगा वहीं जीतेगा. कार्यकर्ता बूथ मैनेजमेंट में अभी से जुट जायें.