जमशेदपुर: झाविमो नेत्री मौसमी चौधरी की शुक्रवार रात उसके प्रेमी रंजीत सिंह सरदार ने हत्या कर दी, यह कहना है पुलिस का. पुलिस के अनुसार चांडिल के पास एनएच 33 से 30 फीट नीचे कैनाल में उसने उस ऑल्टो कार को गिरा दिया, जिसमें मौसमी सवार थी.
घटना रात 12:05 की है. चांडिल के पुलिस निरीक्षक ओपी सिंह एवं थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि गोलमुरी रामदेव बगान निवासी रंजीत अपनी ऑल्टो (जेएच 05 एएल 1278) से बर्मामाइंस, भक्तिनगर निवासी मौसमी को लेकर चांडिल की ओर आ रहा था. इससे पूर्व दोनों ने साकची में खाना खाया था. आने के दौरान नशे की हालत में रंजीत ने रामगढ़ के निकट चांडिल डैम के कैनाल में 30 फीट नीचे अपनी कार गिरा दी.
पानी में डूब कर मौसमी की मौत हो गयी, जबकि रंजीत तैर कर केनाल से बाहर आ गया. हादसे की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची चांडिल पुलिस ने रंजीत को मौके से भागता देख उसे पकड़ लिया. चांडिल डैम में नौका विहार का संचालन करनेवाले विस्थापित मुक्ति वाहिनी के गोताखोरों को बुलाकर केनाल से शव निकाला गया. थाना प्रभारी ने बताया कि कार के केनाल में गिरने के वक्त उसी दिशा से आ रहा एक ट्रक (जेएच 05 एपी 3284) भी अनियंत्रित होकर उसी केनाल में जा घुसा.