फ्लैग- बिष्टुपुर के कमानी सेंटर में श्रीलेदर्स के संस्थापक की जयंती मनी संवाददाता, जमशेदपुर श्रीलेदर्स के संस्थापक सुरेश चंद्र दे सच्चे देश भक्त थे. उनकी दूरगामी सोच का परिणाम है कि आज श्रीलेदर्स देश के साथ विदेशों में अपनी विश्वसनीयता कायम की है. उक्त बातें मंगलवार को बिष्टुपुर स्थित कमानी सेंटर में सुरेशचंद्र दे की 104 वीं जयंती समारोह में श्रीलेदर्स के मालिक शेखर दे ने कहीं. उन्होंने कहा कि हमें सुरेश चंद्र दे के बताये रास्ते पर चलने की जरूरत है. उनके आदर्शों को अपना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. सुरेश चंद्र दे को आजादी की लड़ाई से अनुशासन, मानवता की सीख मिली, जिसे उन्होंने अपने व्यवसाय में लगाया. वे छोटी-छोटी बातों पर विशेष ध्यान देते थे. जिसका परिणाम आज श्रीलेदर्स के रूप में देखने को मिल रहा है. इस दौरान तुषार सरकार, आसिम मित्रा, दीपक मित्रा सहित अन्य उपस्थित थे. लोगों ने देखी सुरेश चंद्र दे पर बनी फिल्म जयंती समारोह में उपस्थित लोगों को श्रीलेदर्स के संस्थापक की जीवनी पर बनी फिल्म दिखायी गयी. इसमें उनके जीवन के बारे में विस्तार से वर्णन किया गया है. अंग्रेजी शासन में उन्होंने कैसे यातना सही और जेल गये. वहीं आजादी की लड़ाई में अपना योगदान दिया. चना शरबत का लगा शिविरसुरेश चंद्र दे के जन्म दिवस पर मंगलवार को बिष्टुपुर कमानी सेंटर के पास एक शिविर लगाया गया. जिसमें लोगों के बीच चना और शरबत वितरण किया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
सुरेश चंद्र दे के बताये रास्ते पर चलने की जरूरत : शेखर दे (फोटो हैरी 1 से 3)
फ्लैग- बिष्टुपुर के कमानी सेंटर में श्रीलेदर्स के संस्थापक की जयंती मनी संवाददाता, जमशेदपुर श्रीलेदर्स के संस्थापक सुरेश चंद्र दे सच्चे देश भक्त थे. उनकी दूरगामी सोच का परिणाम है कि आज श्रीलेदर्स देश के साथ विदेशों में अपनी विश्वसनीयता कायम की है. उक्त बातें मंगलवार को बिष्टुपुर स्थित कमानी सेंटर में सुरेशचंद्र दे की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement