डंपर चालक को किया पुलिस के हवाले, स्पीड बे्रकर बनाने की मांग पर लोगों ने किया हंगामावरीय संवाददाता, जमशेदपुरटेल्को थाना क्षेत्र के मनीफीट चौक के पास रविवार शाम पौने छह बजे एक डंपर ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी. घटना में स्कूटी सवार परमजीत सिंह के हल्की चोटें लगी हैं. घटना को अंजाम देकर भाग रहे डंपर चालक को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. आजादबस्ती निवासी परमजीत सिंह की मनीफीट चौक में डायमंड टायर रिसोल की दुकान है. वह स्कूटी से दुकान जा रहे थे. इसी दौरान यह घटना हुई. हालांकि, इस संबंध में उन्होंने टेल्को पुलिस से कोई शिकायत नहीं की.आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़कघटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मनीफीट मेन रोड में स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग पर सड़क जाम कर दी. लगभग दो घंटे तक सड़क जाम होने के बाद सूचना पाकर पहुंची टेल्को पुलिस ने लोगों को स्पीड ब्रेकर बनवाने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया. सड़क जाम करने वालों में मनीफीट गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान दलजीत सिंह, बच्चन सिंह, अमरदीप सिंह, परमजीत सिंह, अमरीक सिंह समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे. कोट—————मनीफीट में दुर्घटना के बाद सड़क जाम किया गया था. लोग स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने उनकी मांग को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाकर मामले का हल निकलवाने का आश्वासन दिया और मामला शांत कराया. -टेल्को पुलिस
BREAKING NEWS
Advertisement
डंपर ने स्कूटी को मारी टक्कर, सड़क जाम (फोटो है)
डंपर चालक को किया पुलिस के हवाले, स्पीड बे्रकर बनाने की मांग पर लोगों ने किया हंगामावरीय संवाददाता, जमशेदपुरटेल्को थाना क्षेत्र के मनीफीट चौक के पास रविवार शाम पौने छह बजे एक डंपर ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी. घटना में स्कूटी सवार परमजीत सिंह के हल्की चोटें लगी हैं. घटना को अंजाम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement