इसलिए प्रो सिंह को वरीयता के आधार पर यह जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इससे पूर्व वह विश्वविद्यालय में चार वर्ष तक वाणिज्य स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष व डीन के पद पर रहे. रोटेशन के आधार पर यह कार्यकाल पूरा होने के बाद उन्होंने पूर्व पदस्थापना के अनुसार पुन: कॉलेज में योगदान किया. विश्वविद्यालय द्वारा गत शुक्रवार को उन्हें वित्तीय अधिकार प्रदान कर दिया गया.
Advertisement
प्रो एके सिंह एलबीएसएम के नये प्रभारी प्राचार्य बने
जमशेदपुर: करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज के वरीय शिक्षक प्रो अजीत कुमार सिंह कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य बनाये गये हैं. कोल्हान विश्वविद्यालय के निर्देश पर उन्होंने प्रभार संभाल लिया है. इससे पूर्व डॉ एके वर्मा प्रभारी कॉलेज की कमान संभाल रहे थे. चूंकि कॉलेज में डॉ वर्मा वरीयता क्रम में प्रो एके सिंह के बाद हैं. […]
जमशेदपुर: करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज के वरीय शिक्षक प्रो अजीत कुमार सिंह कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य बनाये गये हैं. कोल्हान विश्वविद्यालय के निर्देश पर उन्होंने प्रभार संभाल लिया है. इससे पूर्व डॉ एके वर्मा प्रभारी कॉलेज की कमान संभाल रहे थे. चूंकि कॉलेज में डॉ वर्मा वरीयता क्रम में प्रो एके सिंह के बाद हैं.
कॉलेज शिक्षक संघ ने किया अभिनंदन
कॉलेज में शिक्षक संघ की ओर से शनिवार को प्रभारी प्राचार्य डॉ अजीत कुमार सिंह का समारोहपूर्वक अभिनंदन किया गया. संघ की ओर से आशा जतायी गयी कि डॉ सिंह के नेतृत्व में कॉलेज का उत्तरोत्तर विकास होगा. मौके परकॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ एसबी लाल, सचिव प्रो ओपी खंडेलवाल, पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ एके वर्मा, डॉ कंचन माला, प्रो बी साहू, डॉ बीके सिंह, डॉ अजय वर्मा, प्रो विनय गुप्ता, डॉ सुधीर सिंह, व विवि के सीनेट सदस्य प्रो विनोद कुमार उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement