इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैटेरियल मैनेजमेंट की स्थानीय शाखा कर रही है नये सत्र से कोर्स की शुरुआतवरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहर में इंटर पास विद्यार्थी भी सप्लाइ चेन मैनेजमेंट की पढ़ाई कर सकेंगे. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैटेरियल मैनेजमेंट (आइआइएमएम) की स्थानीय शाखा में इसकी शुरुआत की जा रही है. यह कोर्स बीबीए इन सप्लाइ मैनेजमेंट होगा. यह जानकारी इंस्टीट्यूट के चेयरमैन कृष्ण मोहन भारद्वाज व अन्य पदाधिकारियों ने दी. उन्होंने बताया कि इंस्टीट्यूट द्वारा पहले से संचालित एमबीए इन मैटेरियल मैनेजमेंट के प्रति छात्रों की रुचि व मांग को देखते हुए अब इंटर पास विद्यार्थियों के लिए भी स्नातक स्तरीय कोर्स आरंभ किया जा रहा है. बीबीए इन सप्लाइ चेन मैनेजमेंट तीन वर्षीय स्नातक स्तरीय कोर्स है, जिसमें छह सेमेस्टर की पढ़ाई होगी. यह कोर्स कर्नाटक ओपन यूनिवर्सिटी से संबद्धता प्राप्त है.जून में प्रोस्पेक्टस की बिक्रीजून में सेंटर फॉर एक्सीलेंस स्थित आइआइएमएम कार्यालय से प्रोस्पेक्टस की बिक्री शुरू की जायेगी. इसकी कीमत 500 रुपये होगी. फीस प्रति सेमेस्टर 10 हजार रुपये है. एडमिशन के लिए इंटर साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स किसी भी स्ट्रीम में कम से कम 50 प्रतिशत प्राप्तांक अनिवार्य है. नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जुलाई में सत्र की शुरुआत होगी. इंस्टीट्यूट यह नया कोर्स डीबीएमएस कैरियर एकेडमी के सहयोग से आरंभ कर रहा है, जहां कक्षाएं संचालित होंगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
इंटर के बाद बीबीए इन सप्लाइ चेन मैनेजमेंट
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैटेरियल मैनेजमेंट की स्थानीय शाखा कर रही है नये सत्र से कोर्स की शुरुआतवरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहर में इंटर पास विद्यार्थी भी सप्लाइ चेन मैनेजमेंट की पढ़ाई कर सकेंगे. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैटेरियल मैनेजमेंट (आइआइएमएम) की स्थानीय शाखा में इसकी शुरुआत की जा रही है. यह कोर्स बीबीए इन सप्लाइ मैनेजमेंट होगा. यह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement