वे अभी नामित सीइओ के तौर पर काम करेंगे. एक जून से विवेक कामरा कंपनी छोड़ेंगे. इसे लेकर टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने निर्देश जारी किया है. श्री नरेंद्रन के निर्देश में कहा गया है कि टाटा स्टील ग्रुप से बाहर जाकर विवेक कामरा काम करना चाहते हैं. उनको शुभकामनाएं. दूसरी ओर आशीष अनुपम के स्थान पर आइएल 2 स्तर के ही अधिकारी चीफ ऑफ मार्केटिंग एंड सेल्स सुबोध पांडेय को टय़ूब डिवीजन का इआइसी नियुक्त किया गया है. 15 अप्रैल से ही उनका पदस्थापन कर दिया गया है.
Advertisement
टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने जारी किये निर्देश, विवेक ने छोड़ी टाटा स्टील
जमशेदपुर: टाटा स्टील के नैट स्टील होल्डिंग लिमिटेड के प्रेसिडेंट सह सीइओ विवेक कामरा ने टाटा स्टील छोड़ दिया है. बताया जाता है कि उन्होंने निजी कारणों से कंपनी छोड़ी है. पांच साल से वे सिंगापुर की नैट स्टील कंपनी को हेड कर रहे थे. उनके स्थान पर टय़ूब डिवीजन की एक्जिक्यूटिव इंचार्ज (इआइसी) आइएल […]
जमशेदपुर: टाटा स्टील के नैट स्टील होल्डिंग लिमिटेड के प्रेसिडेंट सह सीइओ विवेक कामरा ने टाटा स्टील छोड़ दिया है. बताया जाता है कि उन्होंने निजी कारणों से कंपनी छोड़ी है. पांच साल से वे सिंगापुर की नैट स्टील कंपनी को हेड कर रहे थे. उनके स्थान पर टय़ूब डिवीजन की एक्जिक्यूटिव इंचार्ज (इआइसी) आइएल 2 स्तर के अधिकारी आशीष अनुपम को नैट स्टील कंपनी का नया सीइओ सह प्रेसिडेंट बनाया गया है. 15 अप्रैल से उनका पदस्थापन कर दिया गया है.
आशीष बनेंगे नैट स्टील के सीइओ
आशीष अनुपम ने बीआइटी मेसरा के 1991 बैच के मैकेनिकल में बीइ की डिग्री हासिल की है. उन्होंने टाटा स्टील में जीटी के तौर पर काम करना शुरू किया था. पहले वे टय़ूब के एसटीपी में सीनियर अधिकारी के तौर पर पदस्थापित किये गये. इसके बाद वे असिस्टेंट मैनेजर बनाये गये. 2000 में वे मैनेजर रैंक पर आये और 2001 में टय़ूब के मार्केटिग व सेल्स में आरएसएम इस्ट आइएल 3 स्तर के अइधकारी बना दिये गये. वे 2004 में चीफ मार्केटिंग में बनाये गये. 2013 में उनको टय़ूब डिवीजन का इआइसी के तौर पर पदस्थापित किया गया था.
ट्यूब डिवीजन के नये इआइसी
सुबोध पांडेय ने आइआइटी कानपुर से 1992 से इलेक्ट्रिकल में बीटेक की डिग्री हासिल की. उन्होंने एक्सएलआरआइ के मैनेजमेंट प्रोग्राम से 1998 में डिग्री हासिल की. इसके बाद वे 1992 में टाटा स्टील में ग्रेजुएट ट्रेनी (जीटी) के तौर पर योगदान दिया. 1992 में उनको सीइएंडडीडी में उनका पदस्थापन सीनियर ऑफिसर के तौर पर किया गया. उनको 1995 में असिस्टेंट मैनेजर, 1997 में डिप्टी मैनेजर उसी विभाग में बनाया गया. 1998 में उनका तबादला डिप्टी मैनेजर सीआरएम प्रोजेक्ट के तौर पर कर दिया गया. 2004 में चीफ मार्केटिग एचआरसी बनाये गये. 2007 में चीफ मार्केटिंग लांग प्रोडक्ट बनाकर आइएल 2 स्तर का अधिकारी बने.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement