उक्त बातें झारखंड चंद्रवंशी वैवाहिक मंच के संयोजक अमरनाथ सिंह ने कही. सम्मेलन की शुरुआत परिचय सत्र से हुई. जिसमें घाटशिला, चाईबासा, सरायकेला, चांडिल व जमशेदपुर के विभिन्न स्थानों से आये वर-वधु पक्ष के लोगों ने अपना व अपने विवाह योग्य बेटे-बेटियों का संपूर्ण बायोडाटा एक-एक कर पेश किया. झारखंड चंद्रवंशी सभा के उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने कहा कि हमें वर-वधु का चुनाव पैसा को देख कर नहीं करना चाहिए, बल्कि गुण व संस्कार भी देखना चाहिए. अंत में विवाह योग्य युवक व युवतियों का बायोडाटा दिया गया.
मंच ने आश्वासन देते हुए कहा कि गरीब कन्याओं के विवाह में हर संभव मदद संस्था करेगी. अध्यक्षता अध्यक्ष शिवमूरत सिंह ने किया. इस अवसर पर राजेंद्र सिंह, बद्री प्रसाद, किशोरी सिंह, केडी सिंह, किशोर सिंह, सत्यनारायण सिंह, घनश्याम सिंह आदि उपस्थित थे.