जमशेदपुर: मैट्रिक परीक्षा 2014 को लेकर जिले में तैयारी शुरू कर दी गयी है, ताकि रिजल्ट गत वर्ष की तुलना में और बेहतर हो. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) कार्यालय द्वारा मॉडल टेस्ट पेपर की तैयारी शुरू कर दी गयी है.
टेस्ट पेपर दुर्गापूजा से पूर्व जिले के सभी उच्च विद्यालयों को उपलब्ध करा दिया जायेगा. यह जानकारी डीइओ अशोक कुमार शर्मा ने दी.
वह मंगलवार को भारत सेवाश्रम प्रणावानंद विद्या मंदिर में जिले के राजकीय, राजकीयकृत, अल्पसंख्यक एवं प्रोजेक्ट उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर रहे थे. बेहतर रिजल्ट के लिए श्री शर्मा ने विद्यालय स्तर पर क्विज का भी आयोजन करने का निर्देश दिया.