44 छात्रों को मिला जॉबलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर करीम सिटी कॉलेज में विप्रो टेक्नोलॉजिज द्वारा आयोजित पुल कैंपस के दूसरे दिन पहले राउंड में चयनित छात्रों का गुरुवार को साक्षात्कार हुआ. दूसरे दिन पहले राउंड में 56 छात्र-छात्राएं चुने गये थे. इनमें से 44 का अंतिम रूप से चयन हुआ. कॉलेज के प्लेसमेंट को-ऑर्डिनेटर डॉ अनवर शहाब ने बताया कि चयनित छात्र-छात्राओं को 15 दिनों के बाद कंपनी की ओर से ऑफर लेटर दिया जायेगा. जून में होगी ज्वाइनिंग स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा के बाद जून में वे कंपनी में योगदान करेंगे. चयनित छात्र-छात्राओं में 20 करीम सिटी कॉलेज, 15 जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज, 8 मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज और एक छात्रा द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेंस की है. पुल कैंपस में कंपनी से आयी टीम में लोकेशन कैंपस मैनेजर एसएन राव, अभिमन्यु बेहरा, पुष्पेश तिवारी व एम मजूमदार शामिल थे. इसमें नीरज कुमार, सोहैल अख्तर, अंजारुल हक व छात्र-छात्राओं ने कंपनी की टीम का सहयोग किया. चयनित छात्र-छात्राओं को करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद जकरिया समेत संबंधित कॉलेज के प्राचार्यों ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
Advertisement
करीम सिटी कॉलेज में पुल कैंपस का अंतिम दिन
44 छात्रों को मिला जॉबलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर करीम सिटी कॉलेज में विप्रो टेक्नोलॉजिज द्वारा आयोजित पुल कैंपस के दूसरे दिन पहले राउंड में चयनित छात्रों का गुरुवार को साक्षात्कार हुआ. दूसरे दिन पहले राउंड में 56 छात्र-छात्राएं चुने गये थे. इनमें से 44 का अंतिम रूप से चयन हुआ. कॉलेज के प्लेसमेंट को-ऑर्डिनेटर डॉ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement