17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केपीएस कदमा का दसवीं का है छात्र

फोटो ऋषि केरला पब्लिक स्कूल कदमा के दसवीं के छात्र ( रिजल्ट का इंतजार ) अनुराग तिवारी ने शहर को गौरवान्वित किया है. अनुराग को देश के पूर्वी क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ नन्हे लेखक के अवॉर्ड से नवाजा गया है. पावर पब्लिकेशन की ओर से अनुराग की किताब को इंडियाज यंगेस्ट बेस्ट सेलिंग ऑथर ऑफ इस्ट […]

फोटो ऋषि केरला पब्लिक स्कूल कदमा के दसवीं के छात्र ( रिजल्ट का इंतजार ) अनुराग तिवारी ने शहर को गौरवान्वित किया है. अनुराग को देश के पूर्वी क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ नन्हे लेखक के अवॉर्ड से नवाजा गया है. पावर पब्लिकेशन की ओर से अनुराग की किताब को इंडियाज यंगेस्ट बेस्ट सेलिंग ऑथर ऑफ इस्ट और द व्रेभ स्टोरी का टैग लाइन दिया गया है. गुरुवार को स्कूल परिसर में आयोजित एक समारोह के दौरान अनुराग को स्कूल के डायरेक्टर शरत चंद्रन और प्रिंसिपल शर्मिला सरकार ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया. मौके पर छात्र-छात्राएं व शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे. ——पृष्ठभूमि में रेड लाइट एरिया अनुराग ने द इवनिंग स्टोरी और द लाइफ ऑफ एन इंडियन सोल्जर नामक दो किताबें लिखी हैं. द इवनिंग स्टोरी में कोलकाता समेत देश के अन्य रेड लाइट एरिया में काम करने वाली लड़कियों के दर्द को लिखा गया है. आखिर वे क्यों इस काम में शामिल होती हैं, और इसका उनके भविष्य पर क्या असर पड़ता है जैसी बातें किताब में हैं. इसके लिए अनुराग को द ब्रेभ स्टोरी का अवॉर्ड अवार्ड दिया गया. एक अन्य किताब द लाइफ ऑफ एन इंडियन सोल्जर में भारतीय सैनिक के संघर्ष की कथा-व्यथा है. ——हर क्षेत्र में हैं संभावना : डायरेक्टर कार्यक्रम के दौरान स्कूल के डायरेक्टर शरत चंद्रन ने कहा कि बच्चे जब अच्छा करते हैं तो पूरे स्कूल परिवार को खुशी होती है. बच्चों को लगातार बेहतर करने का प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर छात्र में काबिलियत होती है, जरूरत सिर्फ इस बात की है वे जिस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं उसमें ईमानदारी से अपना 100 फीसदी दम लगा दें. कार्यक्रम के दौरान स्कूल की प्रिंसिपल शर्मिला सरकार ने भी अनुराग को शुभकामनाएं दीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें