21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसपी ने जानी पुलिसकर्मियों की परेशानी

जमशेदपुर: गोलमुरी स्थित पुलिस लाइन में बुधवार को पुलिसकर्मियों की आमसभा हुई. इसमें एसएसपी अमोल वी होमकर ने ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थापित पुलिसकर्मियों की परेशानी के बारे में जानकारी ली. एसएसपी ने बारी-बारी से पुलिसकर्मियों से उनकी समस्या पर बात की, साथ ही उसका समाधान भी बताया. आमसभा में पुलिसकर्मियों ने आवास, भत्ता, मेडिकल, पदस्थापना […]

जमशेदपुर: गोलमुरी स्थित पुलिस लाइन में बुधवार को पुलिसकर्मियों की आमसभा हुई. इसमें एसएसपी अमोल वी होमकर ने ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थापित पुलिसकर्मियों की परेशानी के बारे में जानकारी ली. एसएसपी ने बारी-बारी से पुलिसकर्मियों से उनकी समस्या पर बात की, साथ ही उसका समाधान भी बताया.
आमसभा में पुलिसकर्मियों ने आवास, भत्ता, मेडिकल, पदस्थापना सहित कई प्रकार की समस्याओं से अवगत कराया. इस पर एसएसपी ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी परेशानियों को जल्द से जल्द समाप्त किया जायेगा. कुछ समस्याओं के निदान के लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है, लेकिन विभागीय प्रक्रिया होने के कारण उसमें देर लग रही है.
ईमानदारी का पाठ पढ़ाया: इस मौके पर एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को ईमानदारी से काम करने का पाठ भी पढ़ाया. अंत में राष्ट्रीय गान के साथ सभा का समापन हुआ. आमसभा में सिटी एसपी चंदन झा, ग्रामीण एसपी शैलेंद्र सिन्हा, सिटी डीएसपी अनिमेष नैथानी, सीसीआर डीएसपी जंसिता केरकेट्टा, डीएसपी बीएन सिंह, पुलिस एसोसिएशन के सचिव कन्हैया सिंह, उपाध्यक्ष दयानंद कुमार सहित कई इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें