24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वनवासी कल्याण केंद्र ने लापाइबेड़ा में लगाया चिकित्सा शिविर

फोटो05 चांडिल 1 – इलाज करते चिकित्सक.05 चांडिल 2 – दवा लेते ग्रामीण.प्रतिनिधि, चांडिलवनवासी कल्याण केंद्र चांडिल ने चौका थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित गांव लापाइबेड़ा में चिकित्सा शिविर लगाया़ रविवार को लगाये गये चिकित्सा शिविर में करीब 150 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गयी़ शिविर में अधिकांश ग्रामीण मलेरिया की चपेट में पाये […]

फोटो05 चांडिल 1 – इलाज करते चिकित्सक.05 चांडिल 2 – दवा लेते ग्रामीण.प्रतिनिधि, चांडिलवनवासी कल्याण केंद्र चांडिल ने चौका थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित गांव लापाइबेड़ा में चिकित्सा शिविर लगाया़ रविवार को लगाये गये चिकित्सा शिविर में करीब 150 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गयी़ शिविर में अधिकांश ग्रामीण मलेरिया की चपेट में पाये गये़ लापाईबेड़ा के छोटे-छोटे बच्चे और नवजात भी मलेरिया की चपेट में है़ चिकित्सा शिविर के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांडिल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जे मांझी के द्वारा एक एंबुलेंस के साथ एक चिकित्सक, दो कंपाउंडर और दवा उपलब्ध करायी गयी थी़ इसकी जानकारी देते हुए वनवासी कल्याण केंद्र के बनुसिंह सरदार और मधुसूदन बनर्जी ने बताया कि लापाइबे़डा आंगनबाड़ी केंद्र में लगाये गये शिविर में लापाइबेड़ा के अलावा आसपास के ग्रामीण भी पहुंचे थे़ चिकित्सा शिविर में वनवासी कल्याण केंद्र कोल्हान के संगठन महामंत्री सुरेश लोहरा, हरेराम दुबे, अनाथ मिश्रा, बनुसिंह सरदार, मधुसूदन बनर्जी, भोला जायसवाल, बिल्टू राय समेत अनेक सदस्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें