जमशेदपुर: टाटा स्टील के विभिन्न विभागों (जहां एसोसिएट्स कल्चर है) में पदस्थापित टी वन ग्रेड के कर्मचारियों को बढ़ा हुआ आइबी मिलेगा. इसको लेकर मैनेजमेंट ने हरी झंडी दे दी है. नया आइबी मई माह से मिलेगा. बढ़ी हुई राशि का एरियर मई से अगस्त माह तक का उनके वेतनमान में सितंबर के वेतन के साथ मिल जायेगा.
इसको लेकर टी ग्रेड के कर्मचारियों के नेता अनिल सिंह ने सहायक सचिव सतीश सिंह पर दबाव बनाया था ताकि न्यू बार मिल समेत अन्य विभागों में आइबी का लाभ टी ग्रेड को मिल जाये. इसको लेकर सतीश सिंह ने भी यूनियन और मैनेजमेंट के समक्ष मुद्दा उठाया था. बढ़े हुए एरियर से एक कर्मचारी को प्रतिमाह 300 रुपये तक का लाभ भी हो सकता है. हालांकि, इसके आंकड़े अब तक पूरी तरह सामने नहीं आ सके हैं. इससे पूर्व एनएस ग्रेड को भी इसी तरह का लाभ मिला था.
क्या है मामला
टाटा स्टील में बहाल टी ग्रेड के कर्मचारियों का समायोजन आर ग्रेड में होने के बाद एसोसिएट्स कल्चर के विभागों में पदस्थापित किया गया था. जहां भी एसोसिएट्स कल्चर में टी ग्रेड का समायोजन किया गया था, वहां आइबी फ्रीज था और औसतन 250 रुपये उनको आइबी का लाभ दिया जाता था. इससे कर्मचारियों को काफी नुकसान होता था. इसको लेकर मैनेजमेंट के समक्ष मुद्दा उठा, जिसके बाद मैनेजमेंट ने सबका आइबी फाइनल कर दिया.