27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस्तीवासियों का प्रदर्शन

आदित्यपुर: अपार्टमेंट व कॉलोनी से निकले गंदे पानी को इच्छापुर के तालाब में गिराये जाने और मार्ग में गंदगी फैलने से आक्रोशित बस्तीवासी गुरुवार को पुन: सड़क पर उतर गये. दर्जनों महिला-पुरुषों ने कॉलोनियों में चल रहे निर्माण कार्यो को बंद करवा दिया. साथ ही कुछ देर तक दोनों कॉलोनियों के गेट को जामकर प्रदर्शन […]

आदित्यपुर: अपार्टमेंट व कॉलोनी से निकले गंदे पानी को इच्छापुर के तालाब में गिराये जाने और मार्ग में गंदगी फैलने से आक्रोशित बस्तीवासी गुरुवार को पुन: सड़क पर उतर गये. दर्जनों महिला-पुरुषों ने कॉलोनियों में चल रहे निर्माण कार्यो को बंद करवा दिया.

साथ ही कुछ देर तक दोनों कॉलोनियों के गेट को जामकर प्रदर्शन भी किया. समस्या के समाधान की दिशा में कोई पहल नहीं किये जाने से यहां के लोगों में जिला प्रशासन, नगर पर्षद व बिल्डरों के खिलाफ काफी आक्रोश व्याप्त है. विदित हो कि दस दिन पूर्व भी बस्ती के लोगों ने कॉलोनियों के गेट को रात के समय जामकर दिया था. प्रदर्शन के दौरान वार्ड पार्षद शशि देवी, गणोश प्रजापति, विष्णु नारायण सिंह, शैलेश पांडेय, ललन शुक्ला, सरस्वती सरक, सूरज, मीरा देवी, उषा महतो, संजय महतो, मीरा देवी, समीर महतो, रम्भा गोप, फूलमणि व मंगला महतो समेत कई लोग उपस्थित थे.

जल निकासी बड़ी समस्या
अपार्टमेंट व कॉलोनी से निकले मल-जल पहले बगल वाली कॉलोनी होते हुए बहते थे. यहां के बिल्डर ने इसके मार्ग को बंद करवा दिया. इससे गंदा पानी बस्ती जाने वाली सड़क पर बहते हुए बगल के तालाब में गिर रहा है. सड़क पर जल जमाव होने से इच्छापुर के मंदिर टोला व लाइन टोला के निवासियों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें