17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई तालाब, पोखर सूखे, नकटी डैम की स्थिति खराब

बदगांव. अभी से ही गहराने लगा है जल संकटतसवीर फाइल 24-50 में सूखने की कगार में नकटी डैमप्रतिनिधि, बंदगांवबंदगांव में पोखर, तालाब, कुआं, नदी आदि का जलस्तर तेजी से घट रहा है. कई तालाब व पोखर सूख चुके हैं. कुएं में पानी नहीं है. चक्रघरपुर का जीवन रेखा कही जाने वाली संजय-विंजय नदी में भी […]

बदगांव. अभी से ही गहराने लगा है जल संकटतसवीर फाइल 24-50 में सूखने की कगार में नकटी डैमप्रतिनिधि, बंदगांवबंदगांव में पोखर, तालाब, कुआं, नदी आदि का जलस्तर तेजी से घट रहा है. कई तालाब व पोखर सूख चुके हैं. कुएं में पानी नहीं है. चक्रघरपुर का जीवन रेखा कही जाने वाली संजय-विंजय नदी में भी लगभग सूख चुकी है. नाम मात्र का पानी है. नदी का जलस्तर को बढ़ाने के लिए नकटी जलाशय का सहारा था. नकटी जलाशय की भी स्थिति खराब है. संजय विंजय नदी का पानी पूरी तरह सूख गया है. केरा, आसनतलिया गांव होकर शहरी क्षेत्र के बीचों – बीच गुजरने वाली संजय विंजय नदी में कहीं कहीं थोड़ा बहुत पानी बचा है. जिस स्थान पर गड्ढा है, वहीं पर दूषित पानी जमा हुआ है. जहां लोग मजबूरी में नहाने समेत अन्य कार्य कर रहे हैं. नदी सूखने से ईंट भट्टा के मालिक भी परेशान है. लगभग ईट भट्टा नदी किनारे स्थित है. थाना नदी घाट, बलिया घाट, सीढ़ी नदी घाट, दंदासाई वार्ड 4 छठ नदी घाट, पंप हाउस समेत अन्य स्थानों में जल स्तर घट गया है. लोगों का कहना है कि गर्मी अभी आयी ही है. और पानी के लिए दो चार होना पड़ रहा है. भीषण गरमी कैसे कटेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें