Advertisement
सीएमजी का दिया प्रस्ताव
जमशेदपुर: टाटा स्टील में सेंट्रलाइज्ड मेंटेनेंस ग्रुप (सीएमजी) को बनाने को लेकर मैनेजमेंट की ओर से यूनियन को अनौपचारिक प्रस्ताव दे दिया गया है. गुरुवार को उपाध्यक्ष (शेयर्ड सर्विसेज) सुरेश कुमार ने टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों के साथ परिचायत्मक मीटिंग की. इसमें सुरेश कुमार ने कहा कि सीएमजी काफी दिनों से पेंडिंग है, अत: […]
जमशेदपुर: टाटा स्टील में सेंट्रलाइज्ड मेंटेनेंस ग्रुप (सीएमजी) को बनाने को लेकर मैनेजमेंट की ओर से यूनियन को अनौपचारिक प्रस्ताव दे दिया गया है. गुरुवार को उपाध्यक्ष (शेयर्ड सर्विसेज) सुरेश कुमार ने टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों के साथ परिचायत्मक मीटिंग की. इसमें सुरेश कुमार ने कहा कि सीएमजी काफी दिनों से पेंडिंग है, अत: इसको लागू करने के लिए जल्द वार्ता किया जाना चाहिए. उन्होंने सबसे सहयोग की अपील की.
बातचीत के बाद ही लागू हो नया सिस्टम : आर रवि यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि कोई भी नया सिस्टम बातचीत के बाद ही लागू किया जायेगा. कर्मचारियों के हितों की रक्षा करते हुए सारे कदम उठाये जायेंगे और सबकी बेहतरी का ध्यान रखते हुए फैसला लिया जायेगा. इस दौरान सारे पदाधिकारी यूनियन के मौजूद थे.
साथ मिलकर काम करेंगे : सुरेश दत्त त्रिपाठी
वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी ने टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों के साथ गुरुवार को मुलाकात की. इस दौरान कंपनी को आगे ले जाने में यूनियन का सहयोग अपेक्षित बताया गया और कहा गया कि सारे लोग एक साथ मिलकर एक दिशा में सोचकर अगर काम करेंगे तो निश्चित तौर पर कंपनी आगे बढ़ेगी.
बिना माइंस के भी चलायी जा सकती है कंपनी : दास
कंपनी के उपाध्यक्ष सीएसआइ बीके दास के साथ गुरुवार को यूनियन के सारे पदाधिकारियों की परिचायत्मक मीटिंग हुई. इस दौरान बताया गया कि माइंस को लेकर संकट की स्थिति है. इसे दूर रहने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हालात बदल चुके हैं. संभव है कि आने वाले दिनों में बगैर माइंस के भी कंपनी को चलाना पड़े. इसके लिए शिखर-25 की टीम काम कर रही है और इसकी संभावनाओं को भी तलाशा जा रहा है ताकि कंपनी भी चल सके और आयरन ओर माइंस नहीं होने पर आयरन ओर की भी खरीददारी की जा सके.बताया गया कि कंपनी में जीरो दुर्घटना का स्तर कायम रखने के लिए सबका सहयोग जरूरी है. यूनियन ने इस दौरान उचित सहयोग करने का आश्वासन भी दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement